रजनीकांत की '2.0' अब चीन में मचाएगी धमाल, 56,000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) और बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की '2.0' को रिलीज़ हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और फिल्म की कमाई का आकड़ा 500 करोड़ को छू लिया है. रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई की थी और 4 दिन में 400 करोड़ का कलेक्शन कर डाला। 5वें दिन फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में लगभग 50 करोड़ की कमाई कर डाली और छठवें दिन कुल कमाई 488 करोड़ हो चुकी है। यानी अब सिर्फ 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए 12 करोड़ की कमाई बाकी है।

ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक सिर्फ इंडिया में सभी भाषाओं के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलाकर 367 करोड़ और ओवरसीज में 121 करोड़ की कमाई करके चौंकाने वाले आंकड़े सामने रख दिया।

फिल्म की पांच दिन की कमाई पर अगर नजर डाले तो, गुरुवार 20.25 करोड़ रु., शुक्रवार 18 करोड़, शनिवार 25 करोड़, रविवार 34 करोड़. और सोमवार को 14 करोड़ हुई है. इस तरह पांच दिन में 111.25 करोड़ रु. की कमाई की है."

रमेश बाला ने यह भी बताया कि फिल्म ने छठवें दिन हिंदी वर्जन में लगभग 12 करोड़ रुपए की कमाई की है. ऐसे में हिंदी वर्जन की कुल कमाई 123 करोड़ के पार जा चुकी है. वही अब खबर आ रही है कि फिल्म जल्द चीन में भी रिलीज़ होने वाली है. निर्माताओं ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।

लायका प्रोडक्शंस ने शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज खबर की पुष्टि की है कि एचवाई मीडिया के सहयोग से यह फिल्म 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिनमें से कम से कम 47,000 स्क्रीन्स पर यह 3डी प्रारूप में दिखाई जाएगी।

बयान में कहा गया कि '2.0' मई 2019 में रिलीज होगी और यह किसी विशेषी भाषा में 3डी प्रारूप में सबसे बड़ी रिलीज है। शंकर की वर्ष 2010 की ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' का सीक्वल '2.0' लायका प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है और यह 29 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 600 करोड़ के बजट में तैयार की गई।

फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दक्षिणी फिल्म उद्योग में अक्षय की यह पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई।29 नवंबर को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस सप्ताह की शुरुआत में लयका प्रोडक्शन ने खुलासा किया था कि फिल्म ने पहले सप्ताहांत में दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई की है।

इस फिल्म में काम करने के साथ ही अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा की कमाई की है। इन कड़ी में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्‍म 2.0 की इस तेज रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्‍म दूसरे वीकेंड पर 150 करोड़ का आकड़ा पर कर जाएगी।