'2.0' : रिलीज से पहले फिल्म ने कर ली 370 करोड़ की कमाई, आंकड़े चौंकाने वाले

29 नवंबर को रिलीज़ होने वाली साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म '2.0' भारतीय इतिहास में अब तक की सबसे मंहगी फिल्म है। फिल्म का बजट तक़रीबन 600 करोड़ बताया जा रहा है। ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तहज रिलीज किया जा रहा है। खास बात ये है कि पूरी फिल्म को 3डी में ही शूट किया गया है। ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में रजनीकांत-अक्षय कुमार के अलावा, एमी जैक्सन, आदिल हुसैल और सुधांशु पांडे अहम किरदारों में है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। बॉलीवुड हंगामा के खबर के मुताबिक फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स के जरिए यह कमाई कर डाली है। लाइका प्रोडक्शन्स (Lyca Productions) ने '2.0' फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे, जबकि डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) 60 करोड़ रुपए में बिके। फिल्म के प्रोड्यूर्स ने नॉर्दन बेल्ट ( 120 करोड़ रुपए ), आंध्र प्रदेश/तेलंगाना ( 70 करोड़ रुपए ), कर्नाटक ( 25 करोड़ रुपए ) और केरल ( 15 करोड़ रुपए ) में डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स बेचे है, लेकिन अभी तमिलनाडु और ओवरसीज क्षेत्रों के राइट्स को नहीं बेचा है। इस हिसाब से फिल्म ने रिलीज़ से पहले 370 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु और विदेशों में "सेल्फ-डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल" फिल्म निर्माताओं को उनके लाभ को अधिकतम करने में मदद करेगा।

अब अगर फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है उस हिसाब से फिल्म ने अपने खाते में 370 करोड़ रूपये तो डाल लिए है बाकि बचे हुए 230 करोड़ फिल्म रिलीज़ के बाद कुछ ही दिनों में कमा लेगी। हाल ही में यशराज फिल्म के बैनरतले बनी बड़ी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को अच्छे रिव्यू न मिल पाने के कारण पहले हफ्ते के बाद औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर पड़ी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार्स होने के बाद कमाई में अच्छे नंबर नहीं आ सके। जिसकी वजह से बमुश्किल से फिल्म 3 हफ्ते में 150 करोड़ कमा सकी। जबकि कम बजट में बनी फिल्म 'बधाई हो' को अच्छे रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी मिलने की वजह से वर्ल्डवाइड व घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पार चला गया।