रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की प्रदर्शन तिथि एक बार फिर से बदली गई है। पहले यह फिल्म 27 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब यह कब प्रदर्शित होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि स्थगित होते ही बॉलीवुड के उन निर्माताओं की नींदें हराम हो गई हैं, जिनकी फिल्में आने वाले बड़े वीकेंड पर प्रदर्शित होने वाली हैं। विशेष रूप से 15 अगस्त, 2 अक्टूबर, दशहरा और दीपावली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं।
रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ भी किसी त्योहार या छुट्टी वाले दिन ही प्रदर्शित होगी। यह वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। वीएफएक्स के काम में हो रही देरी के कारण फिल्म की रिलीज लगातार टलती जा रही है। पिछले वर्ष दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म का काम पूरा नहीं हो पाया है।
बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म को लेकर चर्चा है कि फिल्म के निर्माता अपनी फिल्म को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस या फिर दीपावली के मौके पर प्रदर्शित कर सकते हैं। 15 अगस्त वाले सप्ताह में अक्षय कुमार की रीमा कागदी निर्देशित ‘गोल्ड’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। यदि 2.0 भी इसी सप्ताह में प्रदर्शित होती है तो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार बनाम अक्षय कुमार का टकराव देखने को मिलेगा।
और यदि दीपावली के मौके पर यह फिल्म प्रदर्शित होती है तो इस दीपावली पर बड़ा टकराव होगा, क्योंकि दीपावली पर आमिर खान अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का प्रदर्शित हो रही है। ऐसा नहीं है कि दीपावली पर दो फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हो सकता है, चूंकि यह दोनों फिल्में बड़ी हैं इसके चलते मुकाबला बड़ा कठिन हो जाएगा।