ब्लॉकबस्टर हुई 2.0, लागत 550 करोड़, कमाई 1000 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो सप्ताह से एक ही फिल्म की चर्चा रही वह थी रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत '2.0' की जिसने वैश्विक स्तर पर करीब 670 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है और आशा व्यक्त की जा रही है आने वाले सप्ताह में यह फिल्म वल्र्डवाइड 750 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी।

लायका प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म की लागत प्रचार खर्च सहित 600 करोड़ बताई गई है। 2.0 का भारत के अतिरिक्त विश्व के अन्य देशों में भी जबरदस्त प्रचार किया गया। भारतीय सिनेमा की तकनीकी श्रेष्ठता का उच्चतम उदाहरण बनी '2.0' के निर्माताओं को इस बात का विश्वास था कि निर्देशक शंकर की यह फिल्म उनकी लागत तो आसानी से निकाल देगी लेकिन मुनाफे कमायेगी या नहीं, यह सवाल उठ रहा था। लायका प्रोडक्शन को विश्वास था कि उनकी यह फिल्म भारत सहित पूरे विश्व से कम से कम 1000 करोड़ का कारोबार करेगी। निर्माताओं का यह विश्वास खरा उतरा है। फिल्म अपने सैटेलाइट राइट्स और बॉक्स ऑफिस कारोबार के आ रहे आँकड़ों के अनुसार 1000 करोड़ प्राप्त कर चुकी है।

फिल्म ने प्रदर्शन पूर्व 370 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स के जरिये प्राप्त कर लिए थे। प्रदर्शन के बाद इस फिल्म ने अब 670 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस तरह से यह फिल्म 1040 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। अभी यह फिल्म सिनेमाघरों में टिकी हुई। कहा जा रहा है कि इस सप्ताह के अंदर यह फिल्म पूरे विश्व से 70-80 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो प्रदर्शन के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 750 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल होगी।

इस फिल्म की कमाई में चार चाँद तब लगेंगे जब इसका चीन में प्रदर्शन होगा। फिल्म निर्माताओं द्वारा घोषणा की गई है कि आगामी वर्ष इस फिल्म का चीन के 56,000 सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें से अकेले 47,000 स्क्रीन्स 3डी की होंगी। यह विश्व पहली ऐसी फिल्म होगी जिसकी इतनी ज्यादा तादाद में 3डी प्रिंट प्रदर्शित की जाएंगी। लायका प्रोडक्शन को विश्वास है कि अकेले चीन ने यह फिल्म 1500 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी।