200 करोड़ के आंकडे को छूना मुश्किल, थमी ‘2.0’ की रफ्तार

गत 21 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की जीरो के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही रजनीकांत अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 की सफलता की रफ्तार अब थमने लगी है। अब तक वैश्विक स्तर पर 800 करोड़ के करीब का कारोबार कर चुकी 2.0 के हिन्दी वर्जन ने 20 दिसम्बर को चौथे सप्ताह में प्रवेश कर लिया था। हालांकि अब इसकी स्क्रीन्स और शोज में कमी आई है क्योंकि शाहरुख खान की जीरो का प्रदर्शन हो गया है। यह फिल्म अपने करिश्मे को अब धीरे-धीरे गंवाने लगी है। वैसे तो इसके कारोबार पर सारा अली खान की ‘केदारनाथ’ ने असर डालना शुरू कर दिया था, लेकिन उतना नहीं पड़ा जितना ‘जीरो’ ने डाला है।

इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने अब तक 188 करोड की कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक ट्वीट के जरिये दी है। इसका अगला लक्ष्य 200 करोड के क्लब में शामिल होना है लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

रजनीकांत-अक्षय कुमार की साई-फाई फिल्म को दर्शकों से काफी तारीफें मिली हैं लेकिन इसके तुरंत बाद ही सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ दर्शक बांट ले गई। जबकि इसी शुक्रवार प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ भी ‘2.0’ की कमाई पर ब्रेक लगाने का काम करेगी। वहीं, अगले हफ्ते रिलीज होने वाली रणवीर सिंह-सारा अली खान स्टारर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ भी बड़ी संख्या में दर्शक अपनी ओर खींच सकती है। जिससे आने वाले दिनों में इस फिल्म के कारोबार पर ब्रेक लगने वाला है।

इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने क्रोमैन का किरदार निभाया है जो इंसानों के तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल को दुनिया के लिए खतरनाक मानता है और इसके बाद इंसानों का दुश्मन बन जाता है। ये फिल्म शंकर की ही फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है। साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोबोट’ को भी दर्शकों बहुत पसन्द किया था और यह फिल्म सुपर हिट रही थी।