प्रियंका-दीपिका के बाद अब राधिका आप्टे ने उठाया यह कदम, साइन की ये दो फिल्में

राधिका आप्टे ने हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू और मराठी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के बाद अब इंटरनेशनल सिनेमा की ओर रुख किया है। इन दिनों वह डायरेक्टर मिचेल विंटरबॉटम की फिल्म ‘वेडिंग गेस्ट’ में देव पटेल के साथ काम कर रही हैं। इसके अलावा निर्माता से निर्देशक बनीं लायडिया डीन की अनाम फिल्म में स्तना काटिक और सराह मैगन थॉमस जैसे बेहतरीन एक्टर्स के साथ भी राधिका काम कर रही हैं। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी जासूसी फिल्म है। इन फिल्मों के अलावा वह वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जो जुलाई से नेटफ्लिक्स पर आएगी।
जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपने अब इंटरनेशनल सिनेमा की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं, ऐसा अचानक हुआ या प्लानिंग के साथ आगे बढ़ रही हैं ? तो इस सवाल के जवाब में राधिका ने कहा कि 'इंटरनेशनल सिनेमा से जुड़ने की मेरी ख्वाहिश हमेशा से रही है। यही वजह है कि मैं इंग्लिश लैंग्वेज की फिल्में कर रही हूं। इसके लिए मैंने अमेरिका में यूनाइटेड टैलेंट एजेंसी को अपना एजेंट रखा है। मैं हर लैंग्वेज का सिनेमा करना चाहती हूं।'

उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको एक खास तरह के सिनेमा तक ही सीमित नहीं रखना चाहती हूं। मैं विश्वयुद्ध के बैकग्राउंड पर बन रही एक इंग्लिश फिल्म में नूर इनायत खान नाम की जासूस का किरदार निभा रही हूं। मैंने इस फिल्म की कुछ दिन की शूटिंग भी कर ली है। मैंने इंग्लिश लैंग्वेज की इंटरनेशनल फिल्म ‘बॉम्बेरिया’ के अलावा हॉलीवुड निर्देशक कल पेन की फिल्म ‘आश्रम’ की है। फिल्म ‘आश्रम’ में मेरे अलावा सभी अमेरिकन एक्टर हैं, इसे भारत में मनाली में फिल्माया गया है।

अब इंग्लिश फिल्मों में बिजी हैं तो क्या बॉलीवुड से दूरी बना लेंगी?

किसने कहा? मैं हिंदी सिनेमा से भी जुड़ी हूं। श्रीराम राघवन की फिल्म ‘शूट द पियानो प्लेयर’ आयुष्मान खुराना के साथ कर रही हूं। गौरव चावला की फिल्म ‘बाजार’ भी कर रही हूं। साथ ही वेब सीरीज भी कर रही हूं। नेटफ्लिक्स के लिए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर बेस्ड एक वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ कर रही हूं। जिसमें मेरे साथ सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी हैं।

‘सेक्रेड गेम्स’ किस तरह की वेब सीरीज है?

यह छह जुलाई से नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होगी। यह वेब सीरीज गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की रहस्यमय मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें गणेश गायतोंडे की हत्या की जांच करने वाले मुंबई पुलिस के अफसर सरताज सिंह का किरदार, सैफ निभा रहे हैं। हमने इसकी शूटिंग फिल्म की ही तरह की है। इसके निर्माता अनुराग कश्यप और निर्देशक विक्रमादित्य मोटावाने हैं। मैंने इसमें गणेश गायतोंडे की हत्या की जांच से जुड़ी रिसर्च एनालाइजिंग एजेंट अंजली राठौड़ का किरदार निभाया है। इसके लिए विक्रमादित्य के साथ ही मैंने भी काफी रिसर्च किया कि वह किस तरह से चलेगी, उसका उठना, बैठना और बात करने का लहजा क्या होगा? हमने एक रॉ एजेंट से मुलाकात भी की।

बता दे, इस साल के शुरुआत में वह फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं।