मुझे आज भी असफल होने से बहुत डर लगता है : प्रियंका चोपड़ा

अपने 15 साल लंबे फिल्मी करियर में प्रियंका ने कई तरह के रोल अदा करे है। बॉलीवुड से लेकर के हॉलीवुड तक में प्रियंका ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है और उनके फैंस ने भी हर रोल में प्रियंका को पसंद किया है। प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा की सबसे सफल अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने जिस तरह से अपनी सफलता की कहानी लिखी है, वो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। प्रियंका चोपड़ा अपनी करियर के जिस मुकाम पर हैं, वहां उन्हें देखकर ऐसा लगता नहीं है कि उन्हें किसी चीज से डर लगता होगा लेकिन ऐसा नहीं है.. प्रियंका के अनुसार उन्हें आज भी असफल होने से बहुत डर लगता है।

अपने करियर के बारे में बात करते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘मुझे असफल होने से बहुत डर लगता है। मुझे असफल होने से नफरत है। मैं असफलताओं को हैंडल नहीं कर पाती हूं। जब मैं किसी काम को करने में असफल हो जाती हूं तो मेरी मां सबसे बस यही कहती है कि उसे कुछ वक्त के लिए अकेला छोड़ दो।’

प्रियंका आगे कहती है ‘मैंने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उस समय मुझे लगता था कि मुझे एक जॉब करनी चाहिए लेकिन मैंने अपने आप को समझाया कि मैं अपने कॉम्पटीटर्स में सबसे ज्यादा कॉन्फीडेंट हूं। इंडस्ट्री में 3-4 साल बिताने के बाद मुझे अहसास हुआ कि अगर आप खुद को यह भरोसा दिला देते हैं कि आप बाकी सबसे काबिल हैं तो आपको किसी को पीछे करने की जरूरत नहीं रहती है।’ प्रियंका चोपड़ा ने यह सारी बातें Ficci के एक कार्यक्रम के दौरान कही।

प्रियंका ने अपने ड्रीम रोल के बारे में बताते हुए कहा कि वह ‘मर्द’ वाला किरदार निभाना चाहती हैं। यहां मर्द से मतलब अमिताभ बच्चन की फिल्म से नहीं बल्कि जेंडर से है। अमेरिकी सीरियल ‘क्वांटिको’ में अपने रोल के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि हर महिला को ‘एलेक्स पैरिश’ जैसा होना चाहिए जो अपने किसी भी फैसले के लिए पछतावा न करे।

प्रियंका ने कहा, "मेरे लिए एलेक्स एक ऐसी महिला है जो अपने किसी भी फैसले के लिए परेशान नहीं होती, पछतावा नहीं करती और अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं। उसमें कई तरह की खामियां हैं, वो परफेक्ट नहीं है, वो अकेली है, वो लोगों को पसंद नहीं करती बल्कि वो सिर्फ लोगों का इस्तेमाल करती है। तो एक तरह से वो एक आदमी की तरह बर्ताव कर रही है, जो कि शानदार है क्योंकि लड़कियों को अक्सर ऐसे किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता और जैसे ही मुझे ये मौका मिला मैंने कहा कि हां मैं ये करूंगी।”

बता दे, रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा बहुत ही जल्द अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ शादी रचा लेंगी। इसी कारण उन्होंने सलमान खान की ‘भारत’ से भी किनारा किया है।