पिछले कुछ सप्ताहों से बॉलीवुड के गलियारों के साथ ही मीडिया में कैटरीना कैफ को लेकर कोई न कोई समाचार आ ही रहा है। कभी उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘वीर सूर्यवंशी’ को साइन कर लिया है और लगभग 12 साल बाद वे अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही हैं। इस खबर की पुष्टि होने से पहले ही उनके बारे में दूसरा समाचार आता है कि उन्हें तेलुगू फिल्मों के सुपर सितारे महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। निर्देशक सुकुमार इन दोनों को अपनी फिल्म में लेकर बहुत खुश हैं। इन सभी समाचारों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। कैटरीना कैफ ने स्वयं इनके बारे में मीडिया से बातचीत की है।
हाल ही में उन्होंने डीएनए को अपना एक साक्षात्कार दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मैं इन दिनों सिर्फ एक ही फिल्म ‘भारत’ में काम कर रही हूँ। इस फिल्म के बाद मैंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है और न ही किसी फिल्म के लिए मेरे से सम्पर्क किया गया है।’ कैटरीना कैफ के बयान से स्पष्ट हो जाता है कि उन्हें महेश बाबू के साथ किसी फिल्म का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और न ही उन्होंने दक्षिण की कोई फिल्म साइन की है।
हाँ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘वीर सूर्यवंशी’ के लिए उन्होंने कहा है कि वे इन दिनों इस फिल्म की पटकथा पढ़ रही हूँ। अभी इसे भी साइन नहीं किया है। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान मेरी फिल्म ‘भारत’ पर है। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ अली अब्बास जफर निर्देशित ‘भारत’ में सलमान खान के साथ काम कर रही हैं, जो इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। मूल रूप से यह कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है जिसका निर्माण सलमान खान, भूषण कुमार और अतुल अग्निहोत्री कर रहे हैं। ‘बॉडीगार्ड’ के बाद यह अतुल की सलमान खान के साथ दूसरी फिल्म है। अतुल अग्निहोत्री सलमान खान के बहनोई हैं। उनका विवाह सलमान खान की बहन अलवीरा के साथ हुआ है।