बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘नोटबुक’ का ट्रेलर जारी करते हुए नूतन की पोती प्रनूतन अपनी दादी को याद करते हुए भावुक हो गई। उनकी पहली फिल्म नोटबुक एक प्रेम कहानी है। फिल्म को भव्य स्तर पर कश्मीर की पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में ही की गई है। ट्रेलर जारी करने से निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया था जिसमें प्रनूतन और जहीर इकबार छह बच्चों के साथ मुस्कराते हुए नजर आए थे। फिल्मों में आने से पहले प्रनूतन वकालत कर रही थीं। अभिनय के प्रति लगाव के चलते उन्होंने वकालत से दूरी बनाई और अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
सलमान खान बॉलीवुड में अब गॉड फादर की भूमिका में नजर आने लगे हैं। वे अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के अन्तर्गत लगातार नए चेहरों को बॉलीवुड से परिचित करा रहे हैं। ‘नोट बुक’ का निर्माण उनके बैनर तले ही किया गया है। यह एक रोमांटिक और भावनात्मक कहानी है जिसमें पढ़ाई के महत्त्व को दिखाया गया है। फिल्म के ढाई मिनट के टे्रलर में जहाँ कश्मीर की खूबसूरती को दिखाया गया है वही नायक नायिका के प्रेम को भी बखूबी दर्शाया गया है।
सलमान खान (Salman Khan) इससे पहले बॉलीवुड को आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को ‘हीरो’ के जरिये परिचित करा चुके हैं। उनकी फिल्म ‘नोट बुक’ का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है, जो उनके लिए पहले चिल्लर पार्टी नामक फिल्म बना चुके हैं। नितिन की फिल्मों में बच्चों की भूमिका बहुत महत्त्व रखती है, ऐसा ही ‘नोट बुक’ में भी है। इस फिल्म में भी उन्होंने छह बच्चों से अभिनय करवाया है, जिसमें हरि नामक बच्चे का अभिनय बहुत प्रभावी है, यह ट्रेलर में आए उनके चार दृश्यों से साबित हो जाता है। प्रनूतन न सिर्फ खूबसूरत है अपितु वे अपनी दादी नूतन की याद दिलाती हैं। जहीर इकबाल खूबसूरत और स्मार्ट नजर आते हैं। लेकिन अभिनय में कुछ कमतर हैं। उन्हें बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।