पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, आखिर इस वजह से हुई गोविंदा के भतीजे की मौत

बॉलीवुड एक्‍टर गोव‍िंदा (Bollywood Actor Govinda) के भतीजे जन्‍वेंद्र आहूजा (Govinda Nehpew Janwendra Ahuja) उर्फ डंपी, उम्र 34 साल, की डेड बॉडी गुरुवार सुबह वरसोवा स्थित उनके अपार्टमेंट में मिली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत, हार्ट अटैक की वजह से हुई। जन्‍वेंद्र आहूजा की भाभी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने वेबसाइट Spotboye से बातचीत में कहा- जन्‍वेंद्र (Govinda Nehpew Janwendra Ahuja) की मौत एक नेचुरल डेथ थी। कश्मीरा ने कहा कि हम सब उनके घर में पहुंच गए हैं। हमारी पूरी फैमिली इसके बाद से सदमे में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- जन्‍वेंद्र (Govinda Nehpew Janwendra Ahuja) वर्सोवा में अपने घर पर ही थे। यहां उन्हें सीने में तेज दर्द उठा। इस दर्द से जन्‍वेंद्र संभल नहीं पाए और नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें घर के नजदीक एक अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भतीजे की मौत के बाद गोविंदा, कृष्णा अभिषेक, नर्मदा रागिनी खन्ना, कश्मीरा शाह और बाकी सदस्य वरसोवा स्थित जन्‍वेंद्र के घर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि पिछले एक साल से कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) के साथ गोविंदा और उनकी वाइफ की अनबन चल रही है।

कृष्णा ने गोविंदा पर आरोप लगाया था कि जब उनके बच्चे की तबियत खराब थी तो गोविंदा उन्हें देखने भी नहीं आए। हालांकि, मुश्किल की इस घड़ी में पूरा परिवार एक साथ खड़ा है। जन्‍वेंद्र आहूजा गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के बेटे थे। कीर्ति एक फिल्‍म प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर हैं। वहीं, जन्‍वेंद्र खुद भी एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े थे। जन्‍वेंद्र आहूजा को उनके पिता कीर्ति कुमार ने अपने घर काम करने वाले महेंद्र और लाली से लीगली गोद लिया था।

जन्‍वेंद्र आहूजा भी फिल्म डायरेक्टर और लिरिसिस्ट थे। उन्होंने गोविंदा के साथ 'जहां जायेगा हमें पाएगा' फिल्म का निर्देशन किया था । साथ ही 'प्यार दीवाना होता है' जैसी फिल्म के गीत भी लिखे थे।