हुआ खुलासा, इस वजह से चुना विवेक ओबेरॉय को नरेंद्र मोदी की बायोपिक के लिए

ऐसा लगता है बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में अपने पीक पर हैं। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनाई गई फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है वही इसके बाद अब भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बॉयोपिक बनाई जा रही है, जिसमें मुख्य भूमिका के लिए विवेक ओबेरॉय को लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार करने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। अपने किरदार को लेकर विवेक ओबेरॉय बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

विवेक ओबेरॉय का कहना है कि 'मैं बहुत लक्की हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिल रह है। मैं ठीक वैसा ही फील कर रहा हूं जैसा 16 साल पहले करता था। मैं उस समय जैसा ही एक्साइटेड फील कर रहा हूं क्योंकि किसी भी कलाकार के लिए ये रोल उसके करियर के सबसे अहम किरदारों में से एक है। मैं चाहता हूं कि जब इस फिल्म के साथ मेरा सफर खत्म हो उस दौरान मैं उस दौरान और ज्यादा बेहतर और अच्छा इंसान बनकर उभरूं।'

विवेक ने आगे कहा, 'मोदी जी दुनिया के सबसे बड़े लीडरों में से एक हैं। उनकी पर्सनैलिटी को स्क्रीन पर फिल्माना अपने आप में एख बड़ी चुनौती है। उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनके बोलने का स्टाइल कॉपी करना आसान नहीं है। मुझे इसके लिए सभी की दुआएं चाहिए ताकि मैं इस काम को ठीक से पूरा कर सकूं।'

विवेक ओबेरॉय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार के लिए क्‍यों चुना गया, अब इसका खुलासा हो गया है। फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि उन्‍हें एक समर्पित एक्टर चाहिए था जो अनुभवी हो और दो साल दे सके। 7 घंटे बैठकर मेकअप करना और पोस्टर्स के लिए 15 लुक टेस्ट देना हर किसी के बस की बात नहीं। संदीप ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि आज के समय हर कोई पैसा चाहता है लेकिन विवेक ने फिल्म को बहुत कुछ दिया है। यह बड़ी बात है कि कोई एक फिल्म को 800 दिन दे।

बता दें कि फिल्‍म के पोस्‍टर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया है। इसे कुल 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म की टैगलाइन है- 'देशभक्ति ही मेरी शक्ति है'। बता दें फिल्‍म का निर्देशन कर रहे ओमंग कुमार इससे पहले सरबजीत और मैरी कॉम की बायोपिक भी बना चुके हैं। यह फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी चलीं और फैंस की उम्‍मीदों पर भी खरी उतरीं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता उमंग कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक का निर्देशन करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें इस पर गर्व है। 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमंग ने ट्विटर पर मोदी को 'भारत के इतिहास में सबसे सफल नेताओं में से एक' बताया।

निर्देशक ने सोमवार को ट्वीट किया, "श्री नरेंद्र मोदी जी जैसे व्यक्ति की बायोपिक का निर्देशन करना, जो भारत के इतिहास के सबसे सफल नेताओं में से एक हैं, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे इसके निर्देशन पर गर्व है। विवेक ओबेरॉय लेजेंड की भूमिका में हैं। सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह ने इसका निर्माण किया है।"

पीएम नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक में सलमान खान होते तो ज्‍यादा मजा आता : उमर अब्‍दुल्‍ला

लगता है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला को पीएम मोदी के रोल में विवेक ओबराय का किरदार ज्‍यादा रास नहीं आया। इसका इजहार ट्विटर पर करते हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा कि सुपरस्‍टार सलमान खान को 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्‍म का केंद्रीय रोल निभाने को मिलता तो ज्‍यादा मजा आता।

यहां तक कि उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर आधारित अनुपम खेर की फिल्‍म 'द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर' से इसकी तुलना भी की। उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा, ''डॉ मनमोहन सिंह को अनुपम खेर के कद वाला अभिनेता मिला। लेकिन मोदी जी का किरदार विवेक ओबराय निभाएंगे। सलमान खान होता तो क्‍या मजा आता।''