पंंजाबी सिंगर दिलजीत के 'proper patola' को बादशाह ने लगाया तड़का, तैयार हुआ री-क्रिएट वर्जन, देखे वीडियो

19 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर Arjun Kapoor और परिणीति चोपड़ा Parineeti Chopra की फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड Namaste England' का नया गाना 'प्रॉपर पटोला Proper Patola' रिलीज हो गया है। पहले फिल्म का ट्रेलर और उसके बाद रिलीज होने वाले इसके गाने गवाही दे रहे हैं कि 'नमस्ते इंग्लैंड' एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट होगी। बादशाह के रैप के साथ आए इस गाने को दिलजीत दोसांझ और आस्था गिल ने मिलकर गाया है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का लुक देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि यह युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यही कारण है कि फिल्म के निर्माता लगातार एक से बढ़कर एक गाना दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं।

बादशाह ने इस गाने का म्यूजिक भी कंपोज किया है। गाने के यूट्यूब पर आने के कुछ ही घंटों बाद 7,042,904 लोग देख चुके हैं। इस गाने से पहले फिल्म मेकर्स ने 'भरे बाजार' और 'धूम धड़ाका' गाना रिलीज किया था। लेकिन प्रॉपर पटोला को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके साथ ही फिल्म के रोमांटिक नंबर 'तेरे लिए' को भी खूब पसंद किया गया। 'तेरे लिए' को यूट्यूब पर 25 मिलियन व्यू मिले हैं।

इस गाने को साल 2013 में जाने-माने पंजाबी गायक दिलजीत ने बनाया था लेकिन फिल्म के लिए इसे बादशाह ने री-क्रिएट किया है। गाना सुनने के बाद तो हम बस यही कहना चाहेंगे कि बादशाह ने दिलजीत को 'प्रॉपर पटोला' के री-क्रिएट वर्जन से ट्रिब्यूट दिया है। हमें पूरी उम्मीद है कि दिलजीत को अपने गाने का बदशाह वर्जन खूब पसंद आया होगा।

अगर गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा का एटीट्यूड देखने वाला है। बादशाह ने अपने हुनर से जैसे 'प्रॉपर पटोला' को एक स्तर ऊपर ले जाने का काम किया है, उसमें दोनों कलाकारों ने बादशाह का पूरा साथ दिया है। अगर गाने में आप परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की तुलना करें तो परिणीति चोपड़ा ने इस बार बाजी मार ली है।

बता दें कि 'नमस्ते इंग्लैंड' में परिणीति और अर्जुन कपूर करीब 6 साल बाद साथ आए हैं। इन दोनों सितारों ने साल 2012 में फिल्म 'इश्कजादे' से एक साथ डेब्यू किया था। परिणीति के साथ काम करने पर अर्जुन ने काफी अच्छा जवाब दिया था। उन्होंने कहा, परिणीति के साथ काम करने में कोई डर नहीं रहता क्योंकि मैं कभी भी उन्हें इंप्रोवाइज करने को कह सकता हूं और वो भी मुझे ऐसी ही सलाह दे देती हैं। तो ऐसे कोस्टार्स के साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि आपको सुधरने का और अच्छा काम करने का मौका मिलता है। फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने बताया है कि, ‘नमस्ते इंग्लैंड बहुत ही सिंपल कहानी है। इसमें दर्शकों को प्यारी नोंक-झोंक और जबरदस्त रोमांस देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ हमने इसमें एक गंभीर विषय पर भी बात की है।’