वैश्विक स्तर पर गत 29 मार्च को प्रदर्शित हो चुकी फिल्म ‘होटल मुंबई’ को अब भारत में भी प्रदर्शित करने की तैयारी है। इस फिल्म के देश भर के वितरकों ने बुधवार को यह बात कही है। पहले यह फिल्म भारत में भी 29 मार्च को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाया लेकिन अब यह जल्द प्रदर्शित होगी। अब ‘जी स्टूडियो’ और ‘प्रोलिफिक पिक्चर’ भारत में जल्द ही इस फिल्म को रिलीज करने पर काम कर रहे हैं।
‘जी स्टूडियो’ के सीईओ शारिक पटेल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि, ‘‘यह आशा, बहादुरी और करुणा की असाधारण कहानी है। यह एक मनोरंजक और दिल को छू लेने वाली कहानी है जो दर्शकों को सिनेमाघरों से निकलने के बहुत समय बाद तक याद रहेगी। हम भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्सुक हैं।’’
‘जी स्टूडिया’ ने एक ट्वीट किया, ‘‘जी स्टूडियोज’ और ‘प्रोलिफिक पिक्चर’ इस गर्मी में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘होटल मुंबई’ को भारत में रिलीज करने का काम कर रहे हैं।’’ यह फिल्म मुंबई में हुए 26/11 हमले पर आधारित है।