अगले साल बॉक्स ऑफिस पर ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’, ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’, ‘शमशेरा (Shamshera)’ और ‘आरआरआर (RRR)’ जैसी कई बड़े बजट वाली फिल्में एक-दूसरे को टक्कर देने की तैयारी में हैं।
अगले साल की महत्वपूर्ण फिल्मों की सूची में ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ और ‘छपाक’ शामिल है, जो 10 जनवरी को रिलीज होगी। ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ की कहानी जहाँ असल जिंदगी के योद्धा की है, वहीं दूसरी तरफ ‘छपाक’ एक तेजाब पीडि़ता की कहानी है। अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ मराठा साम्राज्य के 17वीं सदी के महाराष्ट्र के मराठा सैनिक तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है। वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत ‘छपाक’ तेजाब पीडि़ता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसके बाद 30 जुलाई को रिलीज होगी ‘शमशेरा (Shamshera)’ और ‘आरआरआर (RRR)’, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अभिनीत ‘शमशेरा (Shamshera)’ और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत ‘आरआरआर (RRR)’ बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देंगी। ‘शमशेरा (Shamshera)’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की घोषणा पिछले साल ही कर दी थी जबकि फिल्मकार एस.एस. राजमौली ने ‘आरआरआर (RRR)’ की रिलीज की तारीख इस महीने की शुरुआत में ही घोषित की है। ‘आरआरआर (RRR)’ असल जिंदगी के दो नायकों व स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमारराम भीम के जीवन पर आधारित काल्पनिक कहानी है।
‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ और ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ ईद पर रिलीज होंगी। फिल्मकार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ पहले इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने बाद में फिल्म की तारीख 22 मई 2020 कर दी। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अभिनीत ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ भी इसी दिन रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) करेंगे। अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक फिल्म, जिसका नाम अभी घोषित नहीं किया गया है, बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अभिनीत ‘कृष 4 (Krish-4)’ को टक्कर देगी। दोनों फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होंगी।