Raj Kundra Arrest: फरार आरोपी यश ठाकुर का दावा - राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को दी थी 25 लाख रुपये की रिश्वत

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फरार आरोपी यश ठाकुर ने बड़ा दावा किया है। यश ठाकुर के इस दावे ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है। यश ठाकुर ने दावा किया है कि राज कुंद्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए क्राइम ब्रांच को 25 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर दिए थे। इतना ही नहीं यश का यह भी कहना है कि पुलिस ने उनसे भी पैसे मांगे थे।

यश ठाकुर (Yash Thakur) ने दावा किया है कि इस मामले में उन्होंने मार्च में महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत भी की थी। उन्होंने इस बारे में एक ईमेल लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि एक क्राइम ब्रांच अधिकारी ने राज कुंद्रा से 25 लाख रुपये घूस ली है। उनका कहना है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मेल को अप्रैल में ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच के लिए भेज दिया था।

बता दें कि यश ठाकुर खुद पॉर्न फिल्म मामले में आरोपी है। उस पर भी केस दर्ज किया गया है। फिलहाल वह फरार है।