श्रद्धा कपूर के पास इन दिनों कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनको लेकर यह कहा जा सकता है कि यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में सफल होंगी। हाल ही में बाहुबली फेम प्रभास के साथ ‘साहो’, सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘छिछोरे’ पूरी करने वाली श्रद्धा वरुण धवन के साथ ‘स्ट्रीट डांसर-3’ की शूटिंग कर रही हैं वहीं वे इस फिल्म के बाद टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी’ सीरीज की तीसरी कड़ी को शुरू करेंगी।
फिल्मों के साथ-साथ श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर भी हिट हैं। श्रद्धा कपूर सोशल साइट्स पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अक्सर ही वह फोटोज और विडियोज शेयर करती रहती हैं। फैन्स भी उनकी ऐक्टिविटिज के बारे में जानने के लिए खासे एक्साइटेड रहते हैं। शायद यही वजह है कि उनकी अपडेट्स पर लाखों लाइक्स और खूब सारे कॉमेंट्स पोस्ट होते हैं। श्रद्धा कपूर फैन्स के बीच इतनी लोकप्रिय हैं कि हाल ही में उनकी फैन फॉलोइंग 30 मिलियन पहुंच गई। श्रद्धा आजकल ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में व्यस्त हैं। अक्सर ही वह इसके रिहर्सल के विडियोज शेयर करती ही रहती हैं। जो इंटरनेट पर किसी सनसनी से कम नहीं।