साल 2019 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी ऋतिक-टाइगर की 'War', 15वें दिन इतनी हुई कमाई

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की वॉर (War) साल 2019 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने 15 दिंनों में बॉक्स ऑफिस पर धुआधार कमाई की है। भारत ही नहीं, वॉर ने विदेशो में भी अपना जादू चलाते हुए 79.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। कमाई से इतर एक्शन से भरपूर वॉर ने दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। अगर फिल्म की कल की यानि 15वें दिन की बात करे तो फिल्म ने 5-5.50 करोड़ के आसपास का कारोबार किया है। इस लिहाज से वॉर' (हिंदी वर्जन) 15 दिनों में कुल 273 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है और तमिल और तेलुगु वर्जन मिलाकर बात करे तो फिल्म ने 285 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म की इस रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि 'वॉर' जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन। बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है। इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर (War) में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा।