बनी पहली हॉरर फिल्म ‘वायरस’, इतिहास बदलने की तैयारी में भोजपुरी सिनेमा

पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भोजपुरी सिनेमा ने अपना एक विशिष्ट स्थान बना लिया है। भोजपुरी में बनी फिल्मों को उत्तर भारत में जबरदस्त कामयाबी प्राप्त हो रही हैं, जिसके चलते अब यह फलफूल रहा है। भोजपुरी सिनेमा अब अपने इतिहास को बदलने जा रहा है। अब वह हॉरर जोनर में प्रवेश कर चुका है जहाँ उसकी पहली हॉरर फिल्म ‘वायरस’ का निर्माण पूरा हो चुका है और यह शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही है।

शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री के बैनर तले बनी भोजपुरी की अब तक की पहली हॉरर फिल्म ‘वायरस’ बनकर तैयार है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेत्री सन्नी सिंह का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह भोजपुरी सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म है जिसमें डर के साथ ही एक्शन और थ्रिलर का समावेश किया गया है। जारी हुए फर्स्ट लुक में सन्नी सिंह के अतिरिक्त फिल्म के अन्य सितारों की भी एक झलक दिखाई दे रही है।

इस फिल्म का लेखक निर्देशन अंगद ओझा ने किया है जिन्होंने इसमें अभिनय भी किया है। अंगद के अनुसार यह फिल्म आमतौर पर बनाई जाने वाली भोजपुरी फिल्मों से अलग है। सबसे खास यह है कि यह दो भाषाओं में बनी है। फिल्म का निर्माण शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री का है जो इसका वितरण भी कर रही है। इस फिल्म के गीतों व संवादों को भारती बाबू ने लिखा है और संतोष पुरी ने संगीत दिया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अंगद कुमार ओझा, सन्नी सिंह, निशा दुबे, अनुरुद्ध कुमार, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, मोनिका राय, आशी तिवारी और दीपक भाटिया हैं। जारी किए गए पोस्टर में फिल्म की प्रदर्शन तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है। यह फिल्म कब प्रदर्शित होगी इसकी बाबत किसी प्रकार की कोई घोषणा फिल्म के निर्माता निर्देशक या अभिनेता की ओर से नहीं की गई है। वैसे कहा जा रहा है कि शीघ्र ही इस फिल्म का प्रदर्शन होगा।