विक्रम भट्ट की अगली पेशकश 'घोस्ट', ट्रेलर रिलीज, मर्डर मिस्ट्री में हॉरर का तड़का

लंबे समय से हॉरर फिल्में देने वाले डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) एक बार फिर लोगों को डराने के लिए तैयार। राज, 1920 और हॉन्टेड 3D जैसी फिल्मों के बाद विक्रम भट्ट अब लेकर आ रहे है 'घोस्ट (Ghost)'। इस फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज (Ghost Trailer Relese) किया गया है। इस फिल्म में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सनाया ईरानी (Sanaya Irani) और शिवम भार्गव लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन वाशु भगनानी प्रोडक्शन ने किया है। घोस्ट सिनेमाघरों में 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।

ट्रेलर करण (शिवम भार्गव) नाम के एक शख्स की कहानी है जिसकी पत्नी बरखा का मर्डर हो जाता है। सनाया ईरानी वकील के रोल में हैं। वे करण का केस लेकर उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेती हैं। लेकिन इस बीच दोनों को आपस में प्यार हो जाता है। लेकिन ये लव स्टोरी इतनी आसान नहीं रहती। करण के घर में भूत-प्रेत का साया है। कौन है वो घोस्ट? क्या करण ने ही अपनी पत्नी को मारा था? फिल्म की कहानी इसी गुत्थी पर बेस्ड है।

ट्रेलर में सनाया ईरानी और शिवम भार्गव की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है। ट्रेलर इंप्रेसिव है। सनाया ईरानी के लिए ये बड़ा प्रोजेक्ट है। इससे पहले वे फना, पीहू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सनाया ईरानी टीवी का बड़ा नाम हैं। उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट, कसौटी जिंदगी की, मिले जब हम तुम, दिल मिल गिए, कहो ना या है जैसे शोज में काम किया है।

विक्रम भट्ट कहते हैं, 'घोस्ट उन डरावनी फिल्मों में से एक है जिन पर मैंने काम किया है। शानदार संपादन के साथ फिल्म की चुस्त पटकथा दर्शकों को डर से अपनी सीटों से चिपके रहने को मजबूर कर देता है। आज ट्रेलर जारी हुआ है और हमें भरोसा है कि हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में सक्षम हुए हैं।'

विक्रम भट्ट ने बताया कि घोस्ट का विचार उन्हें तब आया जब उन्होंने एक अखबार में पढ़ा कि कैसे एक ब्रिटिश अदालत ने एक मामले में एक आत्मा के ट्रायल की अनुमति दी।

विक्रम भट्ट की इससे पहले रिलीज हुईं हॉरर फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया है। घोस्ट की कहानी भी विक्रम भट्ट ने ही लिखी है। मूवी के पोस्टर्स पहले से चर्चा में हैं। हॉरर और थ्रिलर से भरी ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आएगी, इसका पता 18 अक्टूबर को ही चलेगा।