‘सुपर 30’ से निकाला गया मीटू का आरोपी निर्देशक, निर्माताओं ने दी मोटी रकम

पिछले दिनों समाचार आए थे कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अभिनय से सजी ‘सुपर 30 (Super 30)’ की बागडोर अब से निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के हाथों में सौंप दी गई है। इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि की घोषणा के 24 घंटे बाद ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को बोर्ड पर लाया गया। अब इस फिल्म के बारे में एक और समाचार आ रहा है कि निर्देशक विकास बहल (Vikas Bahl) से पिंड छुड़ाने के लिए निर्माताओं ने उन्हें मोटी रकम दी, जिसके बाद ही उन्होंने स्वयं को इस फिल्म से बाहर किया। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का निर्माताओं पर विकास बहल (Vikas Bahl) को बाहर करने का जबरदस्त दबाव था।

सूत्रों का कहना है कि निर्माताओं ने विकास को एक अलग पैकेज ऑफर किया है। यह एक पे चैक है जो कि फिल्म को निर्देशित करने के उनके प्रस्तावित मेहनताने से अधिक है। विकास का नाम क्रेडिट रोल से पूरी तरह से हटाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

कहा जा रहा है कि विकास की इस फिल्म से बेदखली के पीछे ऋतिक की भूमिका मानी जा रही है। ऋतिक यौन उत्पीडऩ के खिलाफ जीरो टोलरेंस की पॉलिसी पर अड़े हुए थे और उन्होंने ऐसे हर उस आदमी को फिल्म से दूर करने पर जोर दिया जिस पर हैरेसमेंट का कोई आरोप लगा हो। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस फिल्म की बागडोर संभालने के तुरन्त बाद कहा था, ‘टीम की सहमति के बाद ही प्रोजेक्ट में शामिल हुआ हूँ। इस फिल्म से कम से कम 30 नए लोग डेब्यू कर रहे हैं। इसलिए पैसे से ज्यादा जिम्मेदारी महत्त्वपूर्ण है। फिल्म में अपने काम के लिए कोई क्रेडिट नहीं लूंगा।’