‘झुंड’ से होगा ‘कमांडो-3’ का मुकाबला, एक्शन पर भारी खेल

आगामी अप्रैल माह में अपनी फिल्म ‘जंगली (Junglee)’ के जरिये दर्शकों को एक्शन के अलग लेवल पर ले जाने को तैयार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की इस वर्ष दूसरी फिल्म कमांडो-3 (Commando 3) का प्रदर्शन 20 सितम्बर को किया जाएगा। कुछ दिन पूर्व विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने अपनी इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसमें प्रदर्शन तिथि की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्देशन इस वर्ष की पहली ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म देने वाले आदित्य धर कर रहे हैं। जब से इसका टीजर जारी हुआ है और दर्शकों को इस बात की जानकारी मिली है कि निर्देशक आदित्य धर हैं, इस फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ गई है।

कमांडो-3 (Commando 3)का बॉक्स ऑफिस पर 20 सितम्बर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक नागराज मंजुले की पहली हिन्दी फिल्म ‘झुंड’ से मुकाबला होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है। गत माह अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने की सूचना दी थी। इस फिल्म को पूरी तरह से नागपुर में शूट किया गया है। बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि अमिताभ बच्चन की खेल आधारित फिल्म विद्युत जामवाल के एक्शन पर भारी पड़ेगी। झुंड फुटबाल पर आधारित है, जिसकी दीवानगी भारत में आजकल बहुतायत में है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन दोनों फिल्म के निर्माताओं में से कोई एक अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करेगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो पहली बार बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल की फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म से क्लैश होगी।