पिछले 5 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)’ ने 6ठे सप्ताह के वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम फहरा रखा है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के 38वें दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.77 करोड़ का कारोबार करते हुए अपने कुल कारोबार को 225.57 करोड़ तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपने 6ठे सप्ताह के वीकेंड में इसने कुल मिला 6.50 करोड़ का कारोबार किया है। अर्थात् फिल्म अभी भी प्रति दिन 2 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर रही है।
इस फिल्म इस वीकेंड की कमाई के साथ ही पिछले 18 सालों से चला आ रहा सन्नी देओल की फिल्म ‘गदर’ का रिकॉर्ड तोडऩे में भी सफलता प्राप्त कर ली है। ‘गदर: एक प्रेमकथा (GadarL Ek Premkatha)’ ने अपने 6ठे सप्ताह के वीकेंड अर्थात् शुक्रवार से रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का कारोबार करके अपने समय में बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था। उस वक्त के 6 करोड़ की कमाई का आज कोई मुकाबला नहीं हो सकता है लेकिन आँकड़ों की दृष्टि से देखा जाए तो ‘उरी’ ने इसे पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही ‘उरी’ पहली ऐसी वॉर फिल्म बन गई है जिसने अब तक बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी कमाई अर्थात् 225 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
इस फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन के बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। पिछले 6 सप्ताह में इसके सामने कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ लेकिन इसके कारोबार का सिलसिला जारी रहा है। इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय (Gully Boy)’ का जलवा दिखायी दे रहा है इसके बावजूद ‘उरी’ मजबूती से जमी हुई है। देश भर में इसको अभी भी 840 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर अब ‘उरी’ की नजर रणवीर ङ्क्षसह की पिछली फिल्म ‘सिम्बा’ के लाइफ टाइम कलेक्शन पर है, जिसने 240.31 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। पूरी उम्मीद है कि ‘उरी’ अपने 7वें सप्ताह में प्रवेश के साथ ही रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ का रिकॉर्ड ध्वस्त करने में सफल हो जाएगी।
सात साल पहले बॉलीवुड में आए फाइट मास्टर शाम कौशल के बड़े बेटे विक्की कौशल ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा कि वे अपने छोटे से फिल्म करियर में अपने अभिनय से दर्शकों को इतना प्रभावित करने में सफल होंगे कि उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। विक्की कौशल ने हालिया प्रदर्शित ‘उरी’ से जहाँ 200 करोड़ी क्लब में जगह बनाई है, वहीं इससे पहले उन्होंने राजी और संजू के जरिये 100 और 300 करोड़ी क्लब में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है।