फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे विक्की-कैटरीना की शादी, एमेजॉन प्राइम ने इतने करोड़ में खरीदे राइट्स!

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हल्दी सेरेमनी शुरू हो गई है। इसके बाद अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। रात में डिनर के बाद आफ्टर पार्टी शुरू होगी। शादी के लिए टॉप सीक्रेसी मेंटेन की जा रही है। गेस्ट न तो अपने साथ मोबाइल फोन ले जा सकेंगे और न ही सिक्योरिटी कोड के बिना उन्हें होटल में एंट्री दी जाएगी। शादी की सुरक्षा के लिए 150 गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं। केवल आमंत्रित मेहमानों को ही होटल में एंट्री मिलेगी। इतनी प्राइवेसी के पीछे की वजह सामने आ गई है।

विक्की और कैटरीना की शादी की हर डिटेल फैंस को देखने को मिलेगी मगर ये सब कुछ फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे। जी हां ओटीटी प्लेटफॉर्म से विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर डील हुई है जिसके बाद से इतनी प्राइवेसी का ध्यान रखा जा रहा है ताकि कोई भी फोटो या वीडियो वायरल ना हो।

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी के टेलिकास्ट राइट्स एमेजॉन प्राइम को बेच दिए हैं। ये डील 80 करोड़ में फाइनल हुई है। इस डील की वजह से ही कैटरीना और विक्की ने अपने गेस्ट से एनडीए साइन करवाया है ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहले शादी की कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ना हो।

विक्की और कैटरीना की वेडिंग सीरीज में उनके रोमांस से लेकर रोका सेरेमनी और चार दिन के राजस्थान में हुए फंक्शन सभी को दिखाया जाएगा। विक्की और कैटरीना की शादी की वीडियो साल 2022 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

आपको बता दें साल 2019 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी अपनी शादी की सीरीज की डील ओटीटी प्लेटफॉर्म से की थी।

आपको बता दें, विक्की और कैटरीना सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करने जा रहे हैं। शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं । मंगलवार की रात को विक्की और कैटरीना की मेहंदी का फंक्शन रखा गया था। इस फंक्शन में दोनों परिवारों ने मिलकर खूब एंजॉय किया है।