विक्की-कैटरीना की शादी में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने लिया सिक्योरिटी का जिम्मा, विदेश से आईं सब्जियां

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage) की शादी की शादी रस्में आज से शुरू होने वाली है। विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी शाही शादी के लिए सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा पहुंच चुके हैं। अब शादी के मेहमानों का जयपुर पहुंचना लगातार जारी है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से जुड़ी कई बातें सामने आ रही है। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ की शादी की तैयारियों में उनके दोस्त सलमान खान भी मदद कर रहे हैं। वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान के बॉडीगार्ड शेरा को दिया गया है। दरअसल, शेरा एक सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं। उनकी कंपनी का नाम टाइगर सिक्योरिटी है।

कैटरीना और विक्की की शादी के वेन्यू सिक्स सेंसेस फोर्ट की सिक्योरिटी का पूरा चार्ज अब शेरा की कंपनी के हाथ में है। वेन्यू में कई बॉलीवुड सेलेब्स और VIP गेस्ट्स के शामिल होने की खबरें हैं। इसलिए शेरा की कंपनी के अलावा बरवाड़ा पुलिस से भी मदद ली गई है।

वहीं, खबर है कि कैटरीना और विक्की की शादी के लिए देश के कई राज्यों और विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं। यहां तक कि थाईलैंड से भी कई तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं। वहीं, कर्नाटक से लाल केले और मशरूम मंगवाए गए हैं। इसके अलावा पालक और गोभी समेत कई अन्य सब्जियां भी कर्नाटक से ही मंगवाई गई हैं।

मेहमानों का जयपुर पहुंचना शुरू

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को बॉलीवुड कलाकार नेहा धूपिया, अंगद बेदी, फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर और एक्ट्रेस शारवरी बाघ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। बता दे, आज सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने बॉलीवुड के 10 बड़े सेलेब्रिटी पहुंच रहे हैं। साथ ही कुछ सेलेब्रिटी किड्स भी शादी में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले सोमवार दोपहर से कटरीना के भाई-बहन और दोस्तों का जयपुर पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। सोमवार रात को कैटरीना और विक्की कौशल के साथ लगभग 12 लोग आए थे। बरवाड़ा फोर्ट पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के परिवार को बरवाड़ा फोर्ट ले जाने के लिए टोयोटा की 3 लग्जरी गाड़ी वेलफायर सहित 12 गाड़ियों की व्यवस्था की गई थी। विक्की और कैटरीना बरवाड़ा फोर्ट में 12 दिसंबर तक रुकेंगे। शादी के बाद दोनों चौथ माता के मंदिर भी जा सकते हैं।