विक्की कौशल ने बताया कैसे 'भूत' की शूटिंग के दौरान डर पर पाई जीत, वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अगली फिल्म ‘भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप Bhoot Part 1’ हॉरर जोनर की है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर के रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं खुद विक्की कौशल इस फिल्म को करने के लिए शुरुआत में राजी नहीं थे। हालांकि, बाद में उनका विचार बदला और उन्होंने इसे साइन कर लिया। लेकिन विक्की कौशल के लिए ये फिल्म करना कितना मुश्किल था।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इसे अपनी चैलेंजिंग फिल्मों में से एक बता रहे हैं। उन्होंने कहा जब मैंने यह स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं इसे करने के लिए तैयार नहीं था। फिर मुझे एहसास हुआ कि अगर स्क्रिप्ट के लेवल पर ही मुझे डर लग रहा है तो यकीनन जब इस फिल्म की शूटिंग होगी, बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा जाएगा और स्पेशल इफेक्ट्स डाले जाएंगे तो लोग डरेंगे और फिल्म को एक्सेप्ट करेंगे। यह मेरे कॅरिअर की ऐसी पहली फिल्म है जिसमें मुझे आइडिया ही नहीं था कि मुझे अपने कैरेक्टर के लिए किस तरह तैयारी करनी है। विक्की ने कहा इस फिल्म के लिए मुझे अपने एक्टिंग करने के तरीकों को बदलना पडा। फिल्म में शूटिंग को लेकर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरीके भूत फिल्म की शूटिंग को अंजाम तक पहुंचाया गया। इसी वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा है- My Phobias v/s Me!।

वीडियो में विक्की बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें भूतों से काफी डर लगता है। वो पानी से भी डर जाते हैं। ऐसे में विक्की कौशल के लिए ये शूटिंग किसी चुनौती से कम नहीं थी। विक्की कौशल ने जो वीडियो शेयर की है, उसको देख साफ पता चल रहा है कि फिल्म की शूटिंग बड़े स्केल पर की गई है।

फिल्म में पानी का भी अहम रोल दिखाया गया है। फिल्म में कई अंडरवाटर सीक्वेंस भी शूट किए गए हैं। फिल्म के ये सबसे मुश्किल सीन्स भी बताए जा रहे हैं। अंडरवाटर सीक्वेंस को शूट करने में टीम को तो चुनौतियों का सामना करना ही पड़ रहा था, खुद विक्की कौशल को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वीडियो में विक्की बता रहे हैं कि अंडरवाटर सीन्स करना काफी ट्रिकी था। टीम के एक सदस्य ने तो उन्हें यहां तक कह दिया था कि ये सीन शूट करते समय आपको लगेगा कि आप मरने वाले हैं लेकिन आप मरेंगे नहीं। फिल्म में अंडरवाटर सीन्स की शूटिंग पूरे पांच दिनों तक की गई थी। खुद विक्की को भी अपने पानी के डर को पीछे छोड़ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। विक्की बताते हैं कि वो पूरे 30 मिनट तक पानी के नीचे रहे। ऐसा करके उन्होंने पानी के डर को दूर करने की कोशिश की।

अब फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह साफ हो गया कि विक्की कौशल की मेहनत रंग लाई है और उन्होंने अपने डर पर जीत दर्ज कर ली है। बता दे, फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।