'बायकॉट ट्रेंड' पर तंज कसते नजर आए Varun Dhawan, बोले- हम इसे इतना महत्व क्यों दें?

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वरुण शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता पर बात करते नजर आए। इतना ही नहीं एक्टर ने बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर भी अपनी राय दी। हाल ही में वरुण धवन को आलिया भट्ट के साथ जी सिने अवॉर्ड्स 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान वरुण से धवन से शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले हुए बायकॉट को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर वरुण धवन ने काफी दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'हमें किसी भी तरह के बायकॉट ट्रेंड पर ध्यान नहीं देना चाहिए।'

वरुण धवन ने आगे कहा, 'फिल्म 'पठान' की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि दर्शकों को जिस तरह का मनोरंजन चाहिए, उन्हें वह मिलना चाहिए। हम कह सकते हैं कि दर्शकों को सिर्फ फ्रेश एंटरटेनमेंट की तलाश है, जो उन्हें 'पठान' में देखने को मिला है। लोग 'पठान' को पसंद कर रहे हैं तो यह खुशी का पल है।' वरुण धवन ने कहा, 'हम बायकॉट बॉलीवुड को इतना महत्व क्यों दें? न ही हमें इसके बारे में ज्यादा चर्चा करनी चाहिए।'

बता दें कि 'पठान' की रिलीज से पहले इसके 'बेशरम रंग' गाने का जमकर विरोध हुआ था। इस गाने की वजह से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर फिल्म के बायकॉट की आवाज उठी। ट्विटर पर 'पठान' बायकॉट ट्रेंड हुआ। मगर, फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन ही विरोधियों को जवाब दे दिया। 'पठान' की 7 दिनों की भारत में कुल कमाई 328.25 करोड़ बताई जा रही है। पठान का बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह डंका बज रहा है उसे देखते हुए अंदाजा है फिल्म आसानी से 400 करोड़ के पार बिजनेस कर लेगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' को देश ही नहीं विदेश में भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।

वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह अपनी सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।