कमाई के चलते बदली स्ट्रीट डांसर-3 की प्रदर्शन तिथि, गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलता है फायदा

हाल ही टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार और अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपनी आगामी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3 (Street Dancer 3)’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है। पहले यह फिल्म 22 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब इसे 24 जनवरी 2020 को प्रदर्शित करने की घोषणा की गई है। कहा जा रहा है कि यह सब बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को देखते हुए किया गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को इसका फायदा मिलता है। दरअसल मेकर्स ने फिल्म से होने वाले मुनाफे को देखते हुए इसे अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज करने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार, ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ फिल्म की रिलीज डेट को बदलने का प्लान बहुत सोच-समझकर बनाया गया है। वरुण धवन और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने आपसी सहमति के बाद फिल्म के फायदे को देखते हुए इसे 24 जनवरी, 2020 को रिलीज करने पर हामी भरी। दरअसल इस फिल्म में राष्ट्रवाद का भी एक एंगल दिया गया है। फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच डांस का मुकाबला देखने को मिलेगा।

राष्ट्रवाद की भावना से जुड़ी किसी फिल्म के प्रदर्शन के लिए स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस से अच्छे मौके भला कौन से हो सकते हैं। इस वजह से निर्माताओं ने इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है। इसके अतिरिक्त भूषण कुमार अपनी फिल्म को बड़े स्तर पर प्रदर्शित करना चाहते हैं। फिल्म को 26 जनवरी के आसपास प्रदर्शित करने की एक वजह यह भी है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों ने अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘पद्मावत’ और इस वर्ष प्रदर्शित हुई ‘मणिकर्णिका’ फिल्म इसका बेहतरीन उदाहरण हैं।

गौरतलब है कि ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।