लाइव चैट में वरुण धवन ने किया खुलासा, रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव होने की बताई बात

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बताया की अमेरिका (America) में रहने वाले उनके रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे उनका परिवार काफी परेशान है। वरुण धवन ने यह बात एक लाइव चैट के दौरान बताई। उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) हुआ है वह उनके परिवार के बेहद करीब हैं, जिसके चलते उनका परिवार उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित है। लाइव चैट के दौरान वरुण ने कहा कि, जब तक आपके किसी जानने वाले को कोई गंभीर बीमारी नहीं होती, तब तक आप उसकी गंभीरता को नहीं समझते। लेकिन, यह एक जानलेवा महामारी है, जिसके चलते मैं सभी से अपील करता हूं कि आप अपने घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, क्योंकि इस महामारी का यही एक इलाज है।

बीते कुछ दिनों से लगातार लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रहे वरुण धवन ने अपने रिश्तेदार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने फैंस से सुरक्षित और सतर्क रहने को कहा है।

बता दे, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) फिल्‍म निर्माता करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी के साथ लाइव हुये थे। जोआ कोरोना (Zoa Morani) पॉजिटिव हैं। उनके पिता करीम मोरानी और उनकी बहन शजा मोरानी भी कोरोना से संक्रमित है। जोआ मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती हैं। बता दें इलाज के बाद अब जोया मोरानी की बहन शजा मोरानी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं वह ठीक होकर घर वापस जा चुकी हैं। वहीं करीम मोरानी अभी भी हॉस्पिटल में हैं और जोया की हालत पहले से ठीक है। जोया कुछ ही दिनों में डिस्चार्ज होकर घर वापस जा सकेंगीं।

इस दौरान जोया मोरानी (Zoa Morani) ने फैन्स संग कोरोना वायरस पर अपना एक्सपीरियंस और इस दौरान अपनाए डेली रूटीन को भी शेयर किया। जोया ने बताया कि, मुझे 20 मार्च को हल्का बुखार और कमजोरी लग रही थी। इसके तीसरे दिन मुझे खांसी आना और साथ ही सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द जैसी समस्याएं शुरू हो गई। इसके बाद मैंने टेस्ट कराया तो पता चला कि मुझे कोरोना वायरस है।