पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों को 1 करोड़ रुपए देगी विक्की कौशल समेत 'उरी' की टीम

जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से अब तक के सबसे जघन्य हमले में गुरुवार को राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ (CRPF) की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत से पूरे देश भर में मातम का माहौल है। ऐसे में अब लोग शहीदों के परिवार की मदद के लिए भी हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में गत शुक्रवार 15 फरवरी को बॉलीवुड में अपने अभिनय के 50 साल पूरे करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा है कि उनकी तरफ से 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के परिवार वालों को 5-5 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वही इसके बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी की टीम ने शहीद हुए जवानों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

'उरी' फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट के जरिए बताया, "टीम 'उरी' आर्मी फैमिली वेलफेयर फंड को एक करोड़ रुपए देती है। हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि ये राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारों को मिले। लेकिन, ये राशि छोटे-छोटे टुकड़ों में दी जाएगी। हम हमारे देश के लोगों से भी रिक्वेस्ट करते हैं कि वह भी अपनी इच्छानुसार डोनेट करें।"

विक्की कौशल शहीद जवानों के लिए हुए इमोशनल, ऐसा लगा मैंने व्यक्तिगत कुछ खो दिया हो

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) उरी हमले पर आधारित फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (URI: The Surgical Strike) में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में बस गए। ऐसे में जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला हुआ तो वह शहीदों के लिए भावुक हो गए। मीडिया से बात करते हुए विक्की कौशल ने न सिर्फ आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की बल्कि शहीद जवानों के परिवारों को भावुकता पूर्वक और आर्थिक मदद करने के लिए साथ आने को कहा। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हमले वाले दिन भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आतंकी हमले की खबर सुनकर दुखी और सदमे में हूं। सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर रहा है। जो जवान घायल हैं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कहा, 'ऐसा लगा मैंने व्यक्तिगत कुछ खो दिया हो। आतंकवाद को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए। एक देश के नाते, हमें एक साथ आना चाहिए और शहीद जवानों के परिवार वालों को भावुकता से और आर्थिक मदद करने के लिए एक साथ आना चाहिए। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।'