बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को इन्द्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म की सफलता को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है। ट्रेड पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12-13 करोड़ का कारोबार करने में कामयाबी प्राप्त कर लेगी। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है यह अपने पहले वीकेंड में इस सीरीज की दूसरी फिल्म ‘डबल धमाल’ के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोड़ देगी।
‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की उपस्थिति का सर्वाधिक लाभ होगा। दर्शकों की नजरों में अब यह अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म हो गई है। अजय इससे पहले वर्ष 2017 में बॉक्स ऑफिस पर ‘गोलमाल अगेन’ और वर्ष 2018 में ‘रेड’ सरीखी फिल्म दे चुके हैं। ‘गोलमाल अगेन’ उस फिल्म में भी उनके साथ अरशद वारसी और रितेश देशमुख नजर आए थे। दर्शकों को इन तीनों की कॉमेडी बेहद पसन्द आती है, जिसके चलते उम्मीद है कि पहली बार ‘धमाल’ सीरीज से जुड़े अजय देवगन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वैतरणी पार करवाने में कामयाब होंगे।
वैसे भी दर्शक हास्य फिल्मों को देखना ज्यादा पसन्द करता है। इन्द्र कुमार ने इस बार फिल्म को पूरी तरह परिवार के साथ देखने लायक बनाया है। उन्होंने फिल्म में किसी भी प्रकार का कोई द्विअर्थी संवाद और ऐसा दृश्य नहीं रखा है जिसे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सके। फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में भी ऐसा कोई संवाद या दृश्य नजर नहीं आया है। ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म होगी जिसे साथ में बैठकर देखा जा सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि ‘टोटल धमाल’ 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में निश्चित रूप से कामयाब होगी। यह पूरी तरह से मास एंटरटेनमेंट है, जो हर वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी। इसी के चलते वह 100 करोड़ की कमाई करेगी और इसका लाइफ टाइम कारोबार 125 करोड़ तक जा सकता है। फिल्म की कामयाबी में थोड़ी रुकावट विद्यार्थियों की परीक्षाओं की वजह से रहेगी। फरवरी के अन्तिम दिनों में देश भर में विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है।