माधुरी दीक्षित के करिअर की पहली 100 करोड़ी हुई ‘टोटल धमाल’, क्या आगे भी आएंगी इसमें नजर

‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के करियर की भी पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ी क्लब में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है। लगभग 26 साल बाद एक बार फिर से निर्देशक इन्द्र कुमार के साथ काम करने वाली माधुरी दीक्षित ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी फिल्म ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से धमाका करेगी। इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शकों के जेहन में एक सवाल उभर रहा है कि क्या इन्द्र कुमार अपनी इस सीरीज की अगली फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhur Dixit) को बरकरार रखेंगे या फिर उनके पात्र को यहीं पर खत्म कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि अपने लकी चार्म माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को इन्द्र कुमार (Indra Kumar) इस सफल फ्रेंचाइजी की अगली कडिय़ों में भी बरकरार रखेंगे।

इन्द्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म ने शुक्रवार को 99.30 करोड़ के आंकड़े को छुआ था। 70 लाख का कारोबार इस फिल्म ने शनिवार मध्य तक कर लिया जिसके चलते यह 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। यह इन्द्र कुमार के करिअर की दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने इस आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले उनकी ‘मस्ती’ सीरीज की फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.50 करोड़ का कारोबार किया है। इस कारोबार के चलते यह माधुरी के करिअर की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई। साथ ही यह उनके करिअर की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजीट में कमाई की है। इस फिल्म से पहले माधुरी दीक्षित के करिअर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.52 करोड़ का कारोबार किया था।