‘रैम्बो’ : एक और सीरीज शुरू, पहला भाग 2020 गाँधी जयन्ती पर

पिछले माह बॉलीवुड के ‘बागी’ सितारे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी फिल्म ‘रैम्बो (Rambo)’ को लेकर कहा था कि यह फिल्म डिब्बाबन्द नहीं हुई है सिर्फ लेट हो गई है। इस फिल्म पर आगामी वर्ष काम शुरू हो जाएगा और यह अगले वर्ष ही प्रदर्शित होगी। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 कांस फिल्म फेस्टिवल में निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को लेकर ‘रैम्बो’ के निर्माण की घोषणा की थी। ज्ञातव्य है कि यह फिल्म हॉलीवुड सुपर स्टार सिलवेस्टर स्टेलोन की क्लासिक फिल्म ‘रैम्बो (Rambo)’ का आधिकारिक हिंदी रीमेक है और उस वक्त टाइगर का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था। पहले यह फिल्म वर्ष 2018 में ही प्रदर्शित होनी थी लेकिन निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द और टाइगर श्रॉफ के दूसरी फिल्मों में व्यस्तता के चलते यह फिल्म को रोक दिया गया था।

अब सिद्धार्थ आनन्द ने इस बात को पुख्ता किया है कि यह फिल्म आगामी वर्ष जनवरी में फ्लोर पर जाएगी। मुम्बई मिरर को दिए अपने हालिया साक्षात्कार में सिद्धार्थ ने कहा है कि, ‘टाइगर (Tiger Shroff) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अभी मैं एक फिल्म को पूरा करने में लगा हुआ हूँ। अगस्त तक मैं इस फिल्म को पूरा कर लूंगा और सितम्बर से मैं रैम्बो (Rambo) की तैयारियाँ शुरू कर दूँगा।’ अपने इसी साक्षात्कार में उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि, ‘टाइगर नवंबर-दिसंबर से तैयारी शुरू करेंगे और नए साल से शूटिंग शुरू होगी जो कि भारत के साथ-साथ विदेश में भी होगी। लोकेशन्स की भी तलाश जल्द शुरू होगी। हमने फिल्म की रिलीज के लिए 2 अक्टूबर 2020 को लॉक कर दिया है।’ इस फिल्म के लिए लीडिंग लेडी की तलाश भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनन्द के निर्देशन में बन रही ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म को यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा निर्मित कर रहे हैं। यह फिल्म इस वर्ष 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है। फिलहाल इसकी शूटिंग जारी है। हालांकि अभी तक सिद्धार्थ आनन्द ने इस फिल्म का कोई टाइटल घोषित नहीं किया है।