‘बागी-3’ और ‘रैम्बो’ के एक्शन स्टंट बढ़ाना चाहते हैं टाइगर श्रॉफ

साजिद नाडियाडवाल की ‘हीरोपंती’ से अपने करिअर की शुरूआत करने वाले टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के वो एक्शन स्टार है जिसे भारतीय दर्शक हमेशा से देखना पसन्द करते थे। जिस तरह के स्टंट टाइगर श्रॉफ कर सकते हैं, वैसा कोई और सितारा इंडस्ट्री में नहीं कर सकता। प्रत्येक गुजरती फिल्म के साथ, टाइगर श्रॉफ का स्तर ऊँचा उठ रहा है और अब टाइगर अपनी आने वाली फिल्मों ‘बागी-3’ और ‘रैम्बो’ के साथ एक्शन स्तर को एक अलग मुकाम पर ले जाने की तैयारी में हैं। अभिनेता के करीबी एक सूत्र ने खुलासा किया, ‘टाइगर वर्तमान में अपने निर्देशकों अहमद खान और सिद्धार्थ आनंद के साथ अपनी फिल्मों में स्टंट बढ़ाने को लेकर विचार कर रहे हैं। उनकी अहमद खान के निर्देशन में बनने जा रही ‘बागी-3’ जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म के तुरन्त बाद वे सिद्धार्थ आनन्द की ‘रैम्बो’ को शुरू करेंगे जो हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन की ‘रैम्बो’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है।

रिपोर्टस के अनुसार रैम्बो के रीमेक में टाइगर श्रॉफ का नया अवतार देखने को मिलेगा, जो अभी तक किसी ने नहीं देखा होगा। सिद्धार्थ आनन्द पहले से ही यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ को निर्देशित कर रहे हैं। यह भी एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म के अंतिम शेड्यूल का अंतिम चरण चल रहा है और टाइगर अभी फिल्म के लिए उच्च ऑक्टेन एक्शन सेट-फिल्म्स का फिल्मांकन कर रहे हैं।

कुछ वर्ष पूर्व टाइगर श्रॉफ को उनके पसन्दीदा अभिनेता की इस फिल्म की रीमेक का प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने इस प्रस्ताव को तुरन्त स्वीकार कर लिया। वह रैम्बासे टीम के साथ कुछ असामान्य और नया करने के लिए उत्साहित है। कहा जा रहा है कि टाइगर को बॉलीवुड के अगले बड़े हॉलीवुड स्टर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पीछे कारण यह है कि पश्चिम के दर्शक टाइगर को नोटिस करें। टाइगर श्रॉफ वैश्विक स्तर पर फिल्में करना चाहते हैं और ‘रैम्बो’ पश्चिम के लिए उनका कॉलिंग कार्ड होगा।