इस शुक्रवार 7 फिल्में, चर्चा में सिर्फ तीन, ‘मिलन टाकीज’ से उम्मीदें ज्यादा

मार्च महीने में इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर एक साथ सात फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। प्रदर्शित होने वाली सभी फिल्में कम बजट की हैं, जिसकी वजह से इनकी सफलता तय मानी जा रही है। प्रदर्शित होने वाली 7 फिल्मों में 3 फिल्मों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही हैं, जिनको लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है। जिन फिल्मों की चर्चा हो रही है उनमें सबसे ज्यादा उम्मीदें तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ‘मिलन टाकीज’ से हैं। इस फिल्म में अली फजल के साथ दक्षिण की श्रद्धा श्रीनाथ नजर आएंगी। यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म है।

‘मिलन टाकीज’ के बाद सबसे ज्यादा चर्चा नवाजउद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘फोटोग्राफ’ की हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले इरफान खान को लेकर ‘द लंच बॉक्स’ बनाई है।

प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। भारत के अलावा इसे यूके, यूएसए, स्पेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शित किया जा रहा है। फिल्म का प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल और 69 बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।

इन दो फिल्मों के बाद सर्वाधिक चर्चा राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ की हो रही है। प्रदर्शन पूर्व ही यह फिल्म विवादों में आ चुकी है। ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ कहानी स्वच्छता अभियान पर आधारित है। फिल्म के विषय को लेकर मामला गरमाया था, वहीं दूसरी तरफ इसके लेखक मनोज मैरता ने फिल्म में क्रेडिट ना देने का आरोप भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा पर लगाया। यह मामला अदालत के दरवाजे तक गया। इस फिल्म में अतुल कुलकर्णी, ओम कनौजिया, मारकंड देशपांडे, अंजलि पाटिल ने अपने अभिनय के तेवर दिखाए हैं।

फिल्म का कथानक 8 साल के बच्चे के इर्दगिर्द घूमता है जिसकी माँ के साथ खुले में शौच जाते वक्त बलात्कार होता है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद बच्चा प्रधानमंत्री को पत्र लिखता है। वह अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है। स्लम में रहने वाले अपने दोस्तों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पीएमओ तक चला जाता है। कथानक बेहद मजबूत है। फिल्म के जारी हुए ट्रेलर को भी दर्शकों ने काफी सराहा है।

इनके अलावा सिनेमाघरों में स्मॉल बजट की फिल्में जैसे 22 याड्र्स, कोड ब्लू-तलाक, हामिद, शर्मा जी की लग गई भी प्रदर्शित होने जा रही हैं।

आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों की कहानी, स्टारकास्ट और निर्देशन पर—

22 याड्र्स — टीवी एक्टर बरुण सोबती स्टारर फिल्म ‘22 याड्र्स’ क्रिकेट पर आधारित है। इसका निर्देशन खेल पत्रकार मिताली घोषाल ने किया है। खेल आधारित इस फिल्म में रजित कपूर, पंछी बोरी, राजेश शर्मा अहम किरदारों में हैं। फिल्म का ट्रेलर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लांच किया था।

कोड ब्लू-तलाक — तीन तलाक के गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म ‘कोड ब्लू-तलाक’ का निर्देशन डॉक्टर अलीना खान ने किया है। इसमें मुख्य किरदार में स्वयं डॉक्टर अलीना खान, आलोक नाथ, सुष्मिता मुखर्जी, ऋषि भूतानी हैं। फिल्म की कहानी ट्रिपल तलाक की ग्राउंड रियलिटी और इसके प्रभाव के बारे में बताएगी. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2019 में फिल्म का प्रीमियर किया गया। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

हामिद — हामिद का निर्देशन एजाज खान ने किया है। इसमें रसिका दुग्गल, विकास कुमार और तल्हा अरशद रेशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 8 साल के बच्चे हामिद की कहानी है, जिसको मालूम पड़ता है कि 786 भगवान का नंबर है। वह इस नंबर को फोन पर डॉयल कर भगवान तक पहुंचने की कोशिश करता है। वो अपने पिता से बात करना चाहता है। दरअसल, उसकी मां ने बताया था कि उसके पिता अल्लाह के पास हैं। फिर एक दिन फोन कॉल का जवाब आता है। हामिद का जियो मामी 20वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ है।

शर्मा जी की लग गई — ‘शर्मा जी की लग गई’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इसमें मुग्धा गोडसे, कृष्णा अभिषेक, बृजेंद्र काला, मुकेश तिवारी, हिमानी शिवपुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन मनोज शर्मा ने किया है।