‘टाइम टू डांस’ में नहीं होगा ‘ओ ओ जाने जाना. . .’: कैटरीना कैफ

कुछ दिनों पहले ही कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इजाबेल कैफ की डेब्यू फिल्म ‘टाइम टू डांस’ को लेकर समाचार आए थे कि सलमान खान (Salman Khan) के कहने पर इस फिल्म का बहुत बड़ा हिस्सा रीशूट होगा। अब इस फिल्म के बारे में एक और जानकारी सामने आ रही है कि वो यह है कि अब इसमें सलमान खान का लोकप्रिय गीत ‘ओ ओ जाने जाना. . .’ नजर नहीं आएगा। पहले कहा जा रहा था कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का यह गीत रीमेक किया जाएगा। इस रीमेक वर्जन को सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर फिल्माने जाने के समाचार थे। इस बात की जानकारी स्वयं कैटरीना कैफ ने दी है जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन के दौरान लगातार मीडिया के सम्पर्क में हैं।

वेबसाइट कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें, तो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘इजाबेल कैफ की फिल्म ‘टाइम टू डांस’ मेरे लिए काफी खास है। मुझे मालूम है कि इस दौर में ऑडियंस को क्या पसंद आएगा। मैं जब आई थी उससे अभी का वक्त काफी अलग है। इजाबेल क्या चाहती है वो जरूरी है।’ आगे उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया- मेरा डांस स्टाइल मेरी बहन से अलग है। इजाबेल काफी क्लासिकल है और मैं जैज़। इसलिए सबसे अच्छी चीज जो मैं उसके लिए कर सकती हूं वो ये कि मैं उसे स्पेस दूं।

कैटरीना (Katrina Kaif) ने अपनी इस बात से ये साफ कर दिया कि वो अपने मसाला डांस मूव्स से दर्शकों को एंटरटेंन करना पसंद करती हैं। सलमान खान के साथ इस गाने पर थिरकना उनके स्टाइल का डांस फॉर्मेट होगा। लेकिन उनकी बहन इससे अलग हैं। इसलिए ऐसा नहीं होगा। गौरतलब हो कि इस फिल्म में इजाबेल कैफ के साथ सूरज पंचौली नजर आएंगे। यह एक डांस आधारित फिल्म होगी।