बॉलीवुड में आजकल बॉयोपिक और सीक्वल की बहार आई हुई है। हर दूसरी फिल्म का सीक्वल बन रहा है और हर चौथी फिल्म बॉयोपिक बन रही है। ऐसे में मीडिया में कई बार ऐसी फिल्मों के सीक्वल की अफवाहें उडऩे लग जाती हैं जिनका इससे कोई नाता नहीं होता। पिछले डेढ़ वर्ष से इरफान खान की फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ के सीक्वल की चर्चाएँ चल रही थीं। इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन तक ने कह दिया था कि फिल्म का सीक्वल बनेगा लेकिन अब जब इरफान खान अपनी बीमारी का इलाज करवाकर भारत लौटे है तो इस फिल्म के सीक्वल पर पूर्ण विराम लग चुका है। कम से कम एक वर्ष तक इरफान फिल्मों से दूर रहेंगे।
‘हिन्दी मीडियम’ की तरह इरफान खान की एक और फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ के सीक्वल बनने की खबरें जोरों पर थीं। अब खबर है कि निर्देशक रितेश बत्रा ने यह विचार त्याग दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘मैं रीमेक और सीक्वल में विश्वास नहीं करता। साथ ही फिल्म के सारे इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स मैं अपने पास रखता हूँ। लिहाजा कोई और भी इस बारे में नहीं सोच सकता। उस तरह के किरदारों की कहानी की पूर्णता उनके अधूरेपन में ही है।
चार वर्ष पूर्व आई रितेश बत्रा की द लंच बॉक्स को बॉक्स ऑफिस पर विशेष सफलता तो नहीं मिल पाई थी, लेकिन जिन दर्शकों ने इस फिल्म को देखा था, उन्होंने इसे बहुत पसन्द किया था। इस फिल्म की समीक्षकों ने भी खुलकर तारीफ की थी। फिल्म में इरफान खान के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थी। इस फिल्म के बाद रितेश बत्रा ने दो अंग्रेजी फिल्मों का निर्माण किया है, जिसके चलते वे हिन्दी फिल्मों से दूर हो गए थे और द लंच बॉक्स के सीक्वल पर बात आगे नहीं बढ़ पाई थी।