जब से कैटरीना कैफ (Katrina kaif) ने सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में काम करना स्वीकार किया है तभी से यह अनुमान लगने शुरू हो गए थे कि सलमान खान (Salman Khan) के कहने पर ही कैटरीना कैफ ने सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में काम करना स्वीकार किया है और इसी के चलते यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि अब अगले वर्ष ईद पर ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ और ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ का टकराव नहीं होगा। इन कयासों को अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बयान से बल मिल गया है जिसमें कहा गया है कि सलमान खान यह कतई नहीं चाहेंगे कि इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव हो।
‘इंशाअल्लाह’ और ‘सूर्यवंशी’ की भिड़ंत को लेकर कैटरीना कैफ का एक बयान सामने आया है। कैटरीना ने कहा है, ‘सलमान को अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी पसंद हैं। काम के मामले में सलमान हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह बॉक्स ऑफिस पर इंशाअल्लाह और सूर्यवंशी की भिड़ंत होने देंगे।’ कैटरीना के इस बयान से साफ है कि दोनों फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिए जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि गत सोमवार को कैटरीना कैफ ने आधिकारिक रूप से घोषणा करके कहा था कि वह अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ में काम करने जा रही हैं। अक्षय-कटरीना की जोड़ी ने लगातार कई सफल फिल्मों में काम किया है। कैटरीना ने कहा, ‘अक्षय कुमार के साथ सेट पर फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं। कई तरीके से अक्षय मेरे लिए बहुत स्पेशल है। अक्षय और मेरा लंबा साथ रहा है।’