सोशल मीडिया पर हर जगह इस समय करण जौहर द्वारा दी गई पार्टी की चर्चा हो रही है। दरहसल, पिछले शनिवार फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मलाइका-अर्जुन (Malaika-Arjun), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), वरुण धवन (Varun Dhawan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और अयान मुखर्जी दिखे। सोशल मीडिया पर इस पार्टी का वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में सेलेब्स के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज को देखते हुए सोशल मीडिया पर कई लोग यह दावा करने लगे कि ये सभी स्टार्स ड्रग्स के प्रभाव में थे। इस सभी सेलेब्स में से सबसे ज्यादा विक्की कौशल को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि विक्की जहां बैठे थे, उसके बगल में ही सफेद रंग का पाउडर दिखाई दे रहा है। विक्की इस वीडियो में अपने नाक पर हाथ रखते हुए भी नज़र आ रहे हैं जिससे कई लोगों का ये लगा कि वे ड्रग्स ले रहे थे।
हालांकि इस वीडियो को स्लो मोशन में देखने पर साफ पता चलता है कि विक्की कौशल के बगल में रखा सफेद पाउडर दरअसल कोई पाउडर नहीं है बल्कि उनके बगल में लाइट रिफ्लेक्ट हो रही थी। स्लो मोशन को ध्यान से देखने पर ये भी पता चलता है कि ये लाइट तेजी से गायब भी हो जाती है। साफ है कि वहां कोई पदार्थ नहीं रखा गया है।
गौरतलब है कि करण जौहर ने इस वीडियो को रिलीज़ किया है और इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी इन सितारों पर जमकर बरसे हैं। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने ट्वीट कर कहा कि सभी सेलेब ड्रग्स के नशे में हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने विधायक की बात को बकवास कहते हुए उनसे माफी मांगने के लिए कहा। सिरसा ने लिखा, 'उड़ता बॉलीवुड- कल्पना बनाम वास्तविकता। यहां देखिए बॉलीवुड के बड़े सेलेब्रिटीज किस तरह ड्रग्स के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। अगर आप भी मेरी बात से सहमत हैं तो इन ड्रग्स लेने वाले स्टार्स के खिलाफ आवाज बुलंद करें।' सिरसा ने शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, करण जौहर और विक्की कौशल को टैग भी किया है।
इस मामले में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने सिरसा के आरोपों को निराधार बताया है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने लिखा, 'मेरी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थी । यहां किसी ने भी ड्रग्स नहीं ली थी इसलिए झूठ बातें फैलाना और ऐसे लोगों को बदनाम करना बंद करें जिन्हें आप जानते तक नहीं। मुझे उम्मीद है कि आप हिम्मत जुटाएंगे और सामने आकर माफी मांगेंगे।' वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल, उधम सिंह की बायोपिक और एक हॉरर फिल्म को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं।