39 साल की उम्र में तनीषा मुखर्जी ने फ्रीज करवाए थे अपने एग्स, मां तनुजा ने फैसले का किया था समर्थन

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी इन दिनों अचानक चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया किया है कि वह अपने एग्स 39 साल की उम्र में फ्रीज करवा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले ही ऐसा करवाना चाहती थीं लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने 39 साल की उम्र में ऐसा किया।

Etimes को दिए इंटरव्यू में तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) ने कहा, 'मैं 33 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती थी। उस वक्त मैं अपनी डॉक्टर के पास गई। यह फनी है लेकिन उन्होंने उस वक्त मुझे ऐसा करने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे मेरे शरीर पर असर पड़ सकता है। उन्होंने सलाह दी कि मुझे ऐसा तब करना चाहिए जब बेबी कंसीव करने की कोई होप न हो। यह पर्सनल चॉइस है। और आज के समय में बच्चे न होने में कोई दिक्कत नहीं है।'

तनीषा मुखर्जी ने कहा, 'मेरी कोई संतान नहीं थी और ये सब बातें मेरे दिमाग में घूमती रहती थीं। लेकिन अंततः मार्गदर्शन मिलने के बाद मैंने अपने एग्स फ्रीज करवाने का निर्णय लिया।'

तनीषा ने बताया कि इस पूरे प्रोसेस में उनका वजन बहुत अधिक बढ़ गया था, लेकिन एक बार उनके एग्स सही से फ्रीज हो गए तो उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया और व्यायाम किया। बता दें कि अचानक से तनीषा के बढ़े वजन के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।

तनीषा ने कहा कि एक महिला के जीवन में सबसे बड़ी चाहत सिर्फ बच्चे होना नहीं हैं। जरूरी नहीं है कि हर महिला के बच्चें हो। आप बच्चा गोद ले सकतें हैं, दुनिया में बहुत सारे बच्चें हैं। मुझे लगता है लोगों को इसके बारे में सामने आकर खुलकर बात करनी चाहिए। मुझे लगता है कि ये जरुरी नहीं आप शादी करें या फिर किसी के साथ रिश्ते में हो। आपको परिभाषित करने के लिए जीवन में पुरुष की जरूरत नहीं है।

मां ने फैसले का किया था समर्थन

जब तनीषा से पूछा गया कि उनके इस फैसले पर उनकी मां तनुजा की क्या प्रतिक्रिया थी। इस बात का जवाब देते हुए तनीषा ने बताया कि उनकी मां ने उनके फैसले का हमेशा समर्थन किया है। तनीषा अपनी मां को प्रोग्रेसिव महिला मानती हैं।

बता दे कि तनीषा बिग बॉस सीजन 7 में प्रतियोगी के रूप में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में भी भाग लिया था।