डूबने से बचने के लिए करण जौहर ने मिलाया भूषण कुमार से हाथ, ‘तख्त’ को करेंगे प्रोड्यूस

बॉलीवुड के गलियारों में कोरोना वायरस के चलते हवाओं का बहना बंद है। इसके बावजूद यदा-कदा हवा को कोई न कोई झोंका नई जानकारी प्रदान कर जाता है। हाल ही में आए हवा के ऐसे ही एक झोंके से पता चला कि करण जौहर अपनी महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘तख्त’ के निर्माण के लिए टी-सीरीज के भूषण कुमार को आगे लेकर आ गए हैं। उन्होंने स्वयं भूषण कुमार से इस फिल्म के निर्माण के लिए सहयोग माँगा था। फिल्म की कथा-पटकथा और करण जौहर का विजन भूषण कुमार को खासा पसन्द आया, जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म में पैसा लगाने की मंजूरी दे दी। यह पहली बार हो रहा है जब बॉलीवुड के स्थापित दिग्गज स्टूडियो ने एक उभरते और तेजी से पैर जमाते स्टूडियो के साथ किसी बड़ी परियोजना को अंजाम देने का निर्णय लिया है।

करण जौहर इससे पहले हॉलीवुड स्टूडियो फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्मों का निर्माण करते आ रहे थे लेकिन इस वर्ष फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘छपाक’, ‘पंगा’ और ‘बागी-3’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं, जिसके चलते अब फॉक्स स्टार ने भारी भरकम बजट वाली फिल्मों से अपना हाथ वापस खींचना शुरू कर दिया है। वैसे करण जौहर की ‘तख्त’ से फॉक्स स्टार ने हटने का एक और कारण भी हो सकता है। वह यह है कि करण जौहर के बैनर की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर वो चमत्कार नहीं दिखाया है जिसकी उम्मीद इस बैनर की फिल्मों से की जाती रही है। दूसरे इस बैनर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पिछले चार वर्षों से बन ही रही है, जो अब तक पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में फॉक्स स्टार ‘तख्त’ में अपने पैसे लगाकर स्वयं को दिवालिया नहीं करवा सकता। शायद इसी सोच के चलते उसने अपने कदम वापस ले लिए।

कहा तो यह भी जा रहा है कि ‘तख्त’ के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ करण जौहर की कोई बातचीत या समझौता नहीं हुआ था। भूषण कुमार को साथ लाने से पहले करण जौहर ने ‘तख्त’ के निर्माण में सहयोग के लिए दक्षिण भारत के जाने माने प्रोडक्शन हाउस ‘लायका’ से बातचीत की थी लेकिन बात बन नहीं पाई। ‘लायका’ को करण जौहर के विजन में एस.एस. राजामौली जैसी कोई बात नजर नहीं आई। वैसे लायका प्रोडक्शन की पिछली निर्मित कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से रजनीकान्त की पिछली दो फिल्में ‘काला कालिचरण’ और ‘दरबार’ अपनी लागत को निकालने में असफल रही हैं। इससे पहले इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘2.0’ भी कोई खास कारनामा नहीं कर पायी थी।

इस डील से सर्वाधिक फायदा भूषण कुमार को होगा जब उनके साथ बॉलीवुड के कुछ और बड़े निर्माता मिलकर फिल्म निर्माण करने को तैयार हो जाएंगे। वैसे भी पिछले कुछ समय से भूषण कुमार का सितारा तेजी से फिल्म निर्माण में उभरा है। टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त कर रही हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘कबीर सिंह’ और इस वर्ष की एकमात्र सफल फिल्म ‘तान्हाजी’ इसका उदाहरण हैं। ‘तख्त’ बड़े बजट की फिल्म है जिसके निर्माण में लगातार पैसों की जरूरत रहेगी इसलिए करण जौहर अपने साथ एक और पार्टनर को जोडऩे की कोशिश कर रहे थे। करण जौहर ने ‘तख्त’ को बड़े स्तर पर बनाने की योजना बनाई है जो किसी पार्टनर के बिना सम्भव नहीं था। ‘तान्हाजी’ की व्यापक सफलता के बाद भूषण कुमार भी ऐसे ही किसी अवसर की तलाश में थे, जो उन्हें करण जौहर ने उपलब्ध करवा दिया है।