आर्यन खान के सपोर्ट में आईं सुजैन खान, बोलीं- वह अच्छा बच्चा है, मैं गौरी और शाहरुख के साथ हूं

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने सोमवार को आर्यन और उसके साथ गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा कोके अलावा अन्य 5 आरोपी विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को भी 7 अक्टूबर तक NCB की रिमांड पर भेज दिया है। एनसीबी ने सोमवार को भी देर रात तक आर्यन और अन्य आरोपियों से पूछताछ की है।

उधर, स्टारकिड के अरेस्ट को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है। कई लोग बॉलीवुड और हाई-फाई लाइफस्टाइल के खिलाफ लिख रहे हैं वहीं कई लोग आर्यन के सपोर्ट में खड़े हो रहे है। ऐसे लोगों में रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान का नाम भी शामिल है। सुजैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि उन्हें लगता है कि आर्यन गलत वक्त पर गलत जगह पर था।

सुजैन खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, मुझे लगता है, बात आर्यन खान की नहीं है, क्योंकि दुर्भाग्य से वह गलत वक्त पर गलत जगह पर था। यह घटना एक उदाहरण के तौर पर देखी जा सकती है कि लोग बॉलीवुड के लोगों का 'विच हंट' (क्रूर सजा) करने में लग जाते हैं। यह बहुत दुख की और गलत बात है क्योंकि वह अच्छा बच्चा है। मैं गौरी और शाहरुख के साथ हूं।

इससे पहले पूजा भट्ट ने भी ट्वीट किया था कि इस वक्त वह शाहरुख के साथ हैं।

वहीं ऐक्ट्रेस नफीसा अली ने ट्वीट किया था कि आर्यन को मदद की जरूरत है।

आर्यन के अरेस्ट के बाद सलमान खान देर रात शाहरुख खान से मिलने पहुंचे थे। सोमवार को सीमा खान, महीप कपूर और सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री भी मन्नत पहुंचे।

आपको बता दे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक पैडलर और श्रेयस नायर नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है। श्रेयस, अरबाज का बहुत अच्छा दोस्त बताया जा रहा है और उसके पास काफी ड्रग्स बरामद हुई है। आज इन दोनों को आर्यन, अरबाज और मुनमुन समेत 8 आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ की जाने की संभावना है। इसी मामले में NCB कुछ और जगहों पर रेड भी कर सकती है। पकड़े गए पैडलर से पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स सप्लाई करने का आर्डर उसे 'डार्क नेट' पर मिला था और आरोपियों ने बिटकॉइन में पैसे का भुगतान किया था। 'डार्क नेट' इंटरनेट की वह काली दुनिया है, जहां आप हथियार से लेकर ड्रग्स तक आसानी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं। इसमें आर्डर और डिलीवरी करने वाले को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है। यही कारण है कि आर्यन को पकड़ने के 3 दिन बाद ये पैडलर NCB के हत्थे ​​​​​​लगे हैं।