सुशांत सिंह राजपूत के शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, महाराष्ट्र साइबर सेल ने कहा - कार्रवाई होगी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।उनके सुसाइड की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है।उनके पिता बुरी तरह टूट गए हैं।वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) के इस कदम से पूरा बॉलीवुड और टीवी जगत सन्न है।एक्टर का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में किया जाएगा।उधर, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी डेड बॉडी की तस्वीर वायरल होने के बाद फिल्मी सितारों से लेकर उनके चाहने वालों ने विरोध जताया।तस्वीर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर एक चिंताजनक ट्रेंड दिख रहा है।दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को फैलाया जा रहा है, जो परेशान करने वाला और भद्दा है।'

महाराष्ट्र साइबर सेल ने अगले ट्वीट में लिखा, 'यहां बता दें कि ऐसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैलाना कानूनी गाइडलाइन और कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है।ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।' एक अन्य ट्वीट में महाराष्ट्र साइबर ने ऐसी तस्वीर को शेयर करने से परहेज करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि फोटो जो पहले सोशल मीडिया पर फैलाई गई है उसे हटा दिया जाना चाहिए।

बता दे, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर रविवार दोपहर को सामने आई थी। उनके घर में काम करने वाले नौकर ने मुंबई पुलिस को फोनकर जानकारी दी थी। रविवार सुबह दस बजे जूस पीने के बाद सुशांत अपने कमरे में गए और फांसी लगा ली। कुछ घंटे बाद नौकर और कमरे में मौजूद अन्य लोगों ने दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन नहीं खुला। मशक्कत करने के बाद जब दरवाजा खुला तो हर कोई हैरान रह गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या की है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब इस बात को लेकर छानबीन जारी है कि एक्टर की मौत कैसे हुई।शुरुआती जांच रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि एक्टर ने खुद को फांसी पर लटका कर सुसाइड कर लिया।हालांकि, एक्टर की मौत पर औपचारिक रूप से छानबीन चल रही है।