सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के स्कूल की चर्चा हो रही है। अपने अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वाली सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने तमाम इंटरव्यू में अक्सर कहा कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं। इसीलिए उन्होंने डॉर्ट फ्यूजन की एक नई शाखा खोली है। ये बच्चों के लिए एक आर्ट स्कूल है जहां वो कला की बारीकियां सीखेंगे। बच्चों के लिए खुला ये नया सेंटर न केवल एक कला स्कूल होगा, बल्कि ये अपने आप में एक अलग तरह का प्ले जोन होगा, जहां बच्चे मस्ती के साथ कला की वो सभी बारीकियां सीखेंगे जो इस उम्र में दिमाग के किसी कोने में खास असर छोड़ती हैं। इस स्कूल की खास बात यह होगी कि यहां टॉडलर्स यानी कि 12 से 36 माह के बच्चे को सिखाया जाएगा।
विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों की ये उम्र बेहद खास होती है। इसी उम्र में सबसे ज्यादा इमोशंस और सामाजिक विकास की भावना जन्म लेती है। वहीं इस स्कूल के बारे में कहा जा रहा है कि ये एक ऐसा स्कूल होगा जहां बिना कॉपी-पेन या पेंसिल की मदद से टॉडलर्स को क्रियेटिविटी और आर्ट सिखाई जाएगी। उनके इस स्कूल में तीन साल तक के बच्चे ही सीख सकेंगे। ये स्कूल इसी साल शुरू होगा। कहा जा रहा है कि टॉडलर्स के लिए यह अपने आप में अलग तरह का स्कूल साबित होगा।