अपने तीनों बच्चों को इस तरह कोरोना वायरस से बचा रही हैं सनी लियोनी, शेयर की फोटो

दुनियाभर में तकरीबन 2 लाख लोगों को कोरोना वायरस ने अपने चपेट में ले लिया है। वहीं, इस वायरस की वजह से 8000 लोग अपनी जान गवां चुके है। कोरोना वायरस के मामले भारत में भी तेजी से बढ़ रहे है अब यह संख्या 140 तक पहुंच गई है। वहीं, इस वायरस की वजह से तीन लोगों की जान भी जा चुकी है। दिल्ली से लेकर केरल तक दहशत फैला रहा कोरोना अब पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है। कोलकाता में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मंगलवार को देश में तीसरे मरीज की मौत भी हो गई है। इसके अलावा भारतीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सरकार ने लोगों से अपना और अपने करीबियों का ख्याल रखने की सलाह दी है। लोगों को सलाह दी गई है कि जितना हो सके वो बाहर जाना नजरअंदाज करें और बाहर जाते समय मास्क पहनें और लगातार सैनिटाइजर से अपने हाथों को साफ करते रहें।

आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपना ख्याल रख रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने परिवार की फोटो पोस्ट की और निराशा जाहिर की। उन्होंने जो फोटो पोस्ट की उसमें वो अपनी पति और तीनों बच्चों के साथ दिख रही हैं और सभी ने मास्क पहना हुआ है। इस फोटो को पोस्ट कर सनी ने लिखा, 'नया युग! दुख है कि मेरे बच्चों को अब ऐसे रहना पड़ रहा है लेकिन यह जरूरी भी है। बच्चों को मास्क पहनने की ट्रेनिंग दे रहे हैं।'

वहीं उनके पति डेनियल वीबर ने भी यह फोटो पोस्ट की और लिखा, यह जिंदगी की नई सच्चाई है। भगवान का शुक्र है कि किसी तरह मेरे बच्चे यह समझते हैं कि चीजें बदल गईं हैं और यह जरूरी है। बाहर एक सिंपल वॉक पर जाने के लिए इतना सोचना पड़ता है जितना पहले कभी नहीं सोचना पड़ता था। यह सच्चाई मुझे मारती है कि हम यह दुनिया इनके लिए छोड़कर जा रहे हैं। हम इसके कारण हैं और हमें ही यह ठीक करना होगा। हमारी अगली पीढ़ी यह डिजर्व नहीं करती। एक बच्चे की मासूमियत और सीखने की क्षमता हर मायने में उल्लेखनीय है। हम सभी को सीखना चाहिए।'