फिल्म निर्माता निर्देशक सुधीर मिश्रा भी डिजिटल प्लेटफार्म पर अवश्य को आजमाने के लिए उतर रहे हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स ओरिजनल के साथ हाथ मिलाया है जिसके लिए इन दिनों वे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट पर उनके साथ नवाजउद्दीन सिद्दीकी काम करते नजर आएंगे। यह प्रोजेक्ट मनु जोसेफ के अवॉर्ड विनिंग नॉवेल सीरियस मेन पर आधारित है। सूत्रों की मानें तो इस प्रोजेक्ट की घोषणा कुछ समय पहले ही की गई है और मिश्रा जल्द ही इस पर काम शुरू करने वाले हैं। नवाजउद्दीन इसमें क्लर्क का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे जो कुछ वैज्ञानिकों के लिए काम करता है। हम बाकी किरदारों को अंतिम रूप देने वाले हैं। मैं नवाज के साथ एक मीटिंग करने जा रहा हूँ और हम जल्द ही कास्ट की घोषणा करेंगे।
गौरतलब है कि नवाजउद्दीन ने हाल ही में हनी त्रेहान की फिल्म ‘रात अकेली है’ की शूटिंग पूरी की है। अब वे मौनी रॉय के साथ भाई शमास की फिल्म ‘बोले चूडिय़ाँ’ पर काम शुरू करने वाले हैं। नवाजउद्दीन इन दिनों डिजिटल, वेब और फीचर फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ अदा कर रहे हैं।