गत दिनों निर्माता दिनेश विजान की फिल्म ‘स्त्री-2’ को लेकर मीडिया में अच्छी खासी चर्चा चल रही थी। समाचारों में कहा जा रहा था कि इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी चल रही है और अब इसमें राजकुमार राव के स्थान पर वरुण धवन नजर आएंगे। दिनेश विजान ने कुछ दिन पहले ही राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर को लेकर ‘रूह-आफजा’ नामक एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म की घोषणा की है। ‘स्त्री-2’ में वरुण धवन होंगे या नहीं इस बात को लेकर स्वयं वरुण धवन ने साफ कर दिया है कि वह राजकुमार राव को रिप्लेस नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि स्त्री-2 को लेकर जो भी समाचार आ रहे हैं वह सब अफवाहे हैं। ‘स्त्री’ का सीक्वल जब भी आएगा उसमें सिर्फ और सिर्फ राजकुमार राव ही नजर आएंगे।
वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से आलिया भट्ट नजर आएंगी। इन दोनों के अतिरिक्त इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, कुणाल खेमू भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण करण जौहर और निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।