छवियों से बड़े स्टार्स का मोहभंग, लीक से हटकर कर रहे हैं किरदार

पिछले तीन दशक से बॉलीवुड में राज कर रहे अभिनेताओं आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर नायिकाओं में अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर और कई अन्य सितारे अपनी असल उम्र और आम जिन्दगी के किरदारों को परदे पर उतार रहे हैं। उदाहरण के तौर पर सलमान खान ‘भारत’ में बुजुर्ग के रोल में भी नजर आएंगे। अजय देवगन दो वर्ष रोहित शेट्टी की गोलमाल रिर्टन्स में 49 वर्षीय व्यक्ति के रूप में नजर आए थे और अब वे लव रंजन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में 50 वर्ष की उम्र को बार-बार परदे पर बोलते नजर आएंगे।

नायिकाओं में अनुष्का शर्मा ‘सुई-धागा’ में डी-ग्लेम रोल कर चुकी हैं और दीपिका पादुकोण भी ‘छपाक’ में डीग्लैम और इंस्पायर करने वाले किरदार को निभाने जा रही हैं। शाहरुख खान ‘जीरो’ में बौने के रूप में नजर आ चुके हैं। उम्रदराज हो रहे सितारे हॉलीवुड सितारों टॉम हैंक्स और जॉर्ज क्लूनी के ढर्रे पर चल रहे हैं, क्योंकि असल उम्र के रोल निभाकर कर भी वे हॉलीवुड के सुपर स्टार बने हुए हैं।

ट्रेड पंडितों के शब्दों में कंफर्ट जोन तोडऩे के अगुवा आमिर खान रहे हैं। गजनी में जहाँ उनका कैरेक्टर सो कॉल्ड लार्जर दैन लाइफ था। वहीं उन्होंने पीके और तारे जमीं पर में काम किया जहाँ वे टिपिकल हीरो के रोल में नहीं थे। अब आगे जो वे ‘लालसिंह चड्ढा’ कर रहे हैं, उसमें नायक मंदबुद्धि है, मगर वह समाज के बने बनाए नियमों पर प्रश्न करता है।

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर तो अपने करिअर की युवावस्था में ही 60 पार की दादियों के रोल बेझिझक कर रही हैं। भूमि पेडनेकर ने अपने करिअर में ज्यादा फिल्मों में डीग्लैम मगर असरदार किरदार निभाए हैं। इनमें उनकी सोन चिडिय़ा, टॉयलेट एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान शामिल हैं। जबकि पांच साल पहले तक ऐसा नहीं था। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड में आमिर खान से पहले सलमान खान ने इस ट्रेंड को शुरू किया था। सलमान खान ‘क्योंकि’ में एबनॉर्मल पर्सन के रूप में नजर आए थे। ‘तेरे नाम’ के आखिर में पागल के रूप में, ‘फिर मिलेंगे’ में एचआईवी पॉजिटिव के रूप में, ‘ट्यूबलाइट’ में मंद बुद्धि के रूप में और ‘सुल्तान’ में उम्रदराज पहलवान के रूप में वे नजर आ चुके हैं।

दर्शक अब अपने पसन्दीदा सितारों को उनकी उम्र के अनुरूप भूमिकाओं में स्वीकार कर रहे हैं। उन्हें अब यह पसन्द आने लगा है कि उनका सितारा अपनी वास्तविक उम्र के अनुरूप फिल्म के परदे पर नजर आ रहा है। यही वास्तविकता आज सितारों को लोकप्रियता की पायदान पर खड़ी कर रही है। दर्शक अब इस बात को स्वीकार करने लगा है कि एक 50 वर्षीय व्यक्ति 23-24 साल की युवा नायिका से प्रेम कर सकता है। समाज में वास्तविकता में अब उम्र को दरकिनार किया जाने लगा है। युवतियों में उम्र को लेकर अब कोई संशय नहीं रहा है।