‘दूसरा’ का ट्रेलर जारी: इन आँखों से जानिए भारत की जीत का महत्त्व

कल निर्देशक अभिनय देव की फिल्म ‘दूसरा’ का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सौरव गांगुली की सुप्रसिद्ध तस्वीर के साथ एक झरोखे से देखती लडक़ी नजर आ रही थी। पोस्टर की सोशल मीडिया पर बहुत सराहना हुई और शुक्रवार को इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसे देखने के बाद मन में एक बार फिर से स्वतंत्रता का भाव पैदा होता है। फिल्म में आप एक लडक़ी की आंखों से भारत की जीत की कहानी को देखेंगे। दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लडक़ी 2002 नेटवेस्ट सीरीज में इंडिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच को देखने के लिए टेलीविजन में अपनी आंखे गड़ाए बैठी है। भारत जैसे ही मैच जीतता है और लंदन में लॉड्र्स की बालकनी में मौजूद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपनी टी-शर्ट को उतारकर खुशी जाहिर करते हैं। सौरव गांगुली के टी-शर्ट लहराने की घटना ने भारतीयों को गर्व से भर दिया था।

भारत की क्रिकेट में इंग्लैंड पर हुई ये जीत काफी महत्वपूर्ण जीत में से एक थी। भारत की इस जीत ने लोगों को स्वतंत्रता की भावना से भर दिया था। यह फिल्म 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक के शुरुआत की कहानी है। यह जीत ऐसा पल था जिसने एक पूरी पीढ़ी को बदल दिया। भारतीयों के वास्तविक जीवन और उनके दृष्टिकोण में क्रिकेट के प्रभाव को फिल्म में दिखाया गया है।

ट्रेलर में हर्षा भोगले, राजदीप सरदेसाई, शशि थरूर, बोरिस मजुमदार, और पीयूष पांडे जैसे जाने-माने नामों के इंटरव्यू हैं। फिल्म में लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फेम प्लाबिता बोरठाकुर और स्लमडॉग मिलियनेयर फेम अंकुर विकाल मुख्य भूमिकाओं में हैं।