हाल ही में शूजित सरकार ने अपने निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सरदार उधमसिंह’ से अभिनेता विक्की कौशल की पहली झलक दर्शकों के लिए जारी की है। जारी की गई तस्वीरों में विक्की कौशल काफी इंटेंस नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे शूजित सरकार विक्की कौशल को दृश्य समझा रहे हैं। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के संघर्ष और त्याग की कहानी आज के दर्शकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण कहानी है। बायोपिक ‘सरदार उधम सिंह’ बनाने के पीछे यही वजह है।
शूजित सरकार ने एक बयान में कहा, मैंने इस घटना को इस वजह से चुना क्योंकि यह स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारी योगदानों में से एक है जिसे पीढिय़ों से अनदेखा किया गया है। उधम सिंह ने सन् 1919 में अमृतसर में हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए स्वतंत्रता पूर्व भारत के पंजाब राज्य के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल माइकल ओ डायर की हत्या की थी और इसके चलते साल 1940 की जुलाई में उन्हें फांसी की सजा दी गई।
फिल्म में उधम सिंह के किरदार को अभिनेता विक्की कौशल निभाएंगे। शूजित ने फिल्म के फस्र्ट लुक को रिलीज किया है जिसमें विक्की, उधम सिंह के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म के साल 2020 में रिलीज होने की उम्मीद है।