अब हेरा-फेरी-3 में जुटेंगे इन्द्र कुमार, वीएफएक्स का होगा इस्तेमाल

फिरोज नाडियाडवाला की सफल फ्रेंचाइजी ‘हेराफेरी’ का तीसरा भाग पिछले कुछ वर्षों से परदे पर उतरने की राह देख रहा था। अब यह फिल्म अपनी पटरी पर आ गई है। इस फिल्म के तीसरे भाग को इन्द्र कुमार निर्देशित करेंगे, जिनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की है। फिल्म की कास्टिंग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ‘हेरा फेरी-3’ में फिल्म के तीनों मुख्य पात्र राजू, श्याम और बाबूराव आप्टे को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अभिनीत करते हुए नजर आएंगे। ‘हेरा फेरी-3’ में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम का नाम भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन शेड्यूल में देरी होने की वजह से उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली। लिहाजा, अब वापस पुराने कास्टिंग को भी फाइनल किया गया है।

इस फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने अपने ताजा इंटरव्यू में बताया है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ को बहुत बड़े स्तर पर बनाएंगे। मुझे खुशी है कि राजू, श्याम और बाबूराव आप्टे बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। मैं इस फिल्म को 2019 के आखिर में शुरू करूंगा, हम लोग अभी इसकी पटकथा में लगे हुए हैं। मैं ‘हेरा फेरी 3’ पर पिछले 3 महीने से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पा रहा था क्योंकि मैं ‘टोटल धमाल’ में व्यस्त था।

इंद्र कुमार ने अपने साक्षात्कार में इस फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे बताया कि ‘हेरा फेरी 3’ सीरीज की पहली दो फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी। ‘टोटल धमाल’ की सफलता के बाद ‘हेरा फेरी-3’ में भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा वीएफएक्स इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया है। अब वह इसके आदि हो गए हैं और स्पेशल इफेक्ट्स उनकी आगामी फिल्म का प्रमुख आकर्षण होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि ‘टोटल धमाल’ की वजह से वह इस प्रोजेक्ट को टाइम नहीं दे पा रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से ‘हेरा फेरी-3’ में जुट जाएंगे। गौरतलब है कि इंद्र कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में लगभग 95 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। 1 मार्च शुक्रवार को यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।